20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VMOU: देश में पहली बार ओपन यूनिवर्सिटी से होगी एक साथ दो डिग्री, जल्द करें आवेदन

विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते समय जो विद्यार्थी किताबें नहीं लेने एवं ऑनलाइन पुस्तकें प्राप्त करने का विकल्प चुनते है तो उन्हें शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Amit Purohit

Feb 23, 2023

vmou.jpg

जालोर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क. वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के 52 से अधिक कोर्सेज में प्रवेश आवेदन करने की आखिरी तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। पहली बार यूनिवर्सिटी से अब विद्यार्थी एक साथ दो डिग्री भी कर पाएंगे। एक डिग्री नियमित विश्वविद्यालय से और दूसरी खुला विश्वविद्यालय से की जा सकती है। ऐसा अवसर देने वाली वीएमओयू प्रदेश की पहली यूनिवर्सिटी बन गई है। साथ ही छात्राओं को पूरी फीस वापस मिल सकेगी। विश्वविद्यालय में प्रवेश लेते समय जो विद्यार्थी किताबें नहीं लेने एवं ऑनलाइन पुस्तकें प्राप्त करने का विकल्प चुनते है तो उन्हें शुल्क में 15 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

संचालित स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में एमए अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, पुलिस प्रशासन, राजस्थानी, संस्कृत, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, भूगोल, इतिहास, समाज शास्त्र, शिक्षा, समाजकार्य एवं मनोविज्ञान, वाणिज्य, पत्रकारिता, कंप्यूटर साइंस,पुस्तकालय विज्ञान तथा स्नातक कार्यक्रमों में बीए, बीकॉम, बीसीए, बीबीए, पत्रकारिता, पुस्तकालय विज्ञान कार्यक्रमों तथा विभिन्न डिप्लोमा, सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

जोधपुर क्षेत्रीय केंद्र पर सर्वाधिक प्रवेश:
छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा करने पर वीएमओयू के सभी सात क्षेत्रीय केंद्रों में से सर्वाधिक प्रवेश जोधपुर क्षेत्रीय केंद्र पर हुए है। अब तक जोधपुर क्षेत्रीय केंद्र पर 7500 से अधिक के प्रवेश हो चुके हैं, इसके अंतर्गत जालोर भी आता है। छात्राओं की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने तहसील एवं जिला स्तर पर प्रायोगिक कैंप की व्यवस्था की है ताकि दूर दराज की छात्राएं अपने आस-पास ही प्रायोगिक कैंप में शामिल हो सके। जनवरी 2023 में 60 प्रतिशत से अधिक आवेदन छात्राओं के प्राप्त हुए हैं। बीए के सर्वाधिक प्रवेश 3800 है। विश्वविद्यालय में विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा में प्रवेश ले सकते हैं।

ऑनलाइन प्रवेश व घर बैठे पुस्तकें:
विवि में जनवरी 2023 प्रवेश सत्र के लिए प्रोफेशनल कोर्सेज एमबीए- एमसीए कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो गए हैं। जोधपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. एसके कुलश्रेष्ठ और विवि के सहायक कुलसचिव सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी किसी भी ई-मित्र अथवा नेटबैंकिंग-क्रेडिटकार्ड के माध्यम से ऑनलाइन शुल्क जमाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता संबंधी दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।