
NSS Camp: स्वयंसेवकों ने निरक्षरता दूर करने का लिया संकल्प, देखें वीडियो
जयपुर। निरक्षरता को पूरी तरह मिटाने के संकल्प के साथ मालवीय नगर सेक्टर एक स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस के तहत आयोजित शिविर का समापन हुआ। प्रधानाचार्या निशि सिंह ने स्वयंसेवकों को दो-दो निरक्षर बालिकाओं को शिक्षित बनाने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम अधिकारी विजयलक्ष्मी शर्मा ने बताया कि शिविर के दौरान स्वयंसेवकों ने सात दिनों तक श्रमदान किया। स्कूल परिसर को साफ रखने के साथ ही आस—पास की कच्ची बस्तियों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। सात दिवसीय शिविर में 50 स्वयंसेवियों ने हिस्सा लिया। शिविर के दौरान स्वयंसेवियों द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए। साथ ही समाज में फैली बुराइयों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। स्वयंसेवकों को पार्क का भ्रमण भी करवाया गया। पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण कर हरियाली को बढ़ावा दिया गया। स्वयंसेवकों ने विभिन्न तरह के पौधों को रोपकर उनकी देखभाल करने का भी जिम्मा उठाया। शिविर के दौरान स्वयंसेवकों को श्रमदान का महत्व समझाया गया।
Published on:
21 Feb 2024 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
