
demo pic
जयपुर, 5 नवंबर निकाय चुनाव के साथ ही अब अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव ( Panchayat Election ) के लिए भी तैयारियां शुरू कर दी गई है। इसके लिए नए सिरे वोटर लिस्ट ( Voter List )तैयार कराई जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग ने इसका कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। वोटर लिस्ट के प्रारूप का प्रकाशन अगले माह 4 दिसंबर को कर दिया जाएगा। बीएलओ इन वोटर लिस्ट को वार्डो या मतदान केन्द्रों पर रखेंगे। इसके लिए 7 दिसंबर की तारीख दी गई है। चुनाव जनवरी फरवरी में होंगे।
आयोग के अनुसार वोटर लिस्ट से जुड़े दावे और आपत्तियों को पेश करने की अंतिम तिथि 13 दिसंबर होगी। नाम जुड़वाने या किसी भी तरह के संशोधन के लिए विशेष अभियान की तिथियां 7 और 8 दिसंबर रहेगी। दावे और आपत्तियों के निस्तारण 20 दिसंबर तक हो सकेंगे। पूरक सूचियों की तैयारी 29 दिसंबर तक होगी जबकि वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन 3 जनवरी, 2020 को कर दिया जाएगा।
इसके तहत जिन मतदाताओं की उम्र 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष पूरी हो रही है और जो संबंधित वार्ड का सामान्य तौर पर निवासी हो। वे मतदाता भी इस मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। दावे व आपत्तियां पेश करने के लिए विशेष अभियान 7 और 8 दिसंबर को लगाए जाएंगे। इन दिनों में बीएलओ सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे आपत्तियों के आवेदन प्राप्त करेंगे।
गौरतलब है कि पंचायतराज संस्थाओं के लिए ये मतदाता सूचियां विधानसभा की वोटर लिस्ट के डेटाबेस के आधार पर तैयार की जाएंगी। ऐसे मतदाता जिनका नाम विधानसभा की मतदाता सूची में नहीं है, वे दावे-आपत्तियों के दौरान अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
Published on:
05 Nov 2019 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
