22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत चुनावः जिला प्रमुख-प्रधान के लिए मतदान आज, भाजपा-कांग्रेस ने नहीं की प्रत्याशियों की घोषणा

4 जिलों में चार जिला प्रमुख और 30 प्रधानों के लिए होना है चुनाव, सुबह 10 बजे से 11 बजे तक होंगे नामांकन,अपरान्ह तीन बजे से पांच बजे तक होगा मतदान,श्रीगंगानगर जिला परिषद के चुनाव में कांग्रेस के दिग्गजों की दावेदारी

2 min read
Google source verification
Rajasthan Election Commission

Rajasthan Election Commission

जयपुर। प्रदेश के 4 जिलों कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिले में पंचायतों और जिला परिषद सदस्यों के लिए हुए चुनाव का परिणाम जारी होने के बाद आज जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए चुनाव होने हैं। बड़ी बात यह है कि सत्तारूढ़ कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ने चारों जिलों में अभी तक जिला प्रमुख पद के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। दोनों ही दल एक दूसरे के प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि नामांकन का वक्त शुरू होने के साथ ही प्रत्याशी की घोषणा होगी।

गंगानगर जिला प्रमुख पर कांग्रेस में माथापच्ची
वहीं राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए 4 जिलों में सबसे ज्यादा माथापच्ची श्रीगंगानगर जिला प्रमुख के पद को लेकर हो रही है। पार्टी को बहुमत के बावजूद यहां पर प्रत्याशी चयन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल इसकी वजह यह है कि कांग्रेस के पूर्व सांसद शंकर पन्नू और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा यहां से जिला प्रमुख पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं। शंकर पन्नू को जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बेहद करीबी माना जाता है तो वही कुलदीप इंदौरा को सचिन पायलट का करीबी माना जाता है। ऐसे में यहां प्रत्याशी कौन होगा इसे लेकर अब उच्च स्तर पर ही मंथन चल रहा है। वहीं बारां में कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन का प्रत्याशी बनना तय है। हालांकि बारां जिला परिषद में कांग्रेस को बहुमत नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि जोड़-तोड़ के जरिए कांग्रेस यहां पर अपना जिला प्रमुख बना लेगी।

सुबह 10 बजे से नामांकन
इधर 4 जिलों में पंचायत और जिला परिषद चुनाव के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नामांकन होंगे। 11 से दोपहर 12 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी और दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी का समय है। उसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जिला प्रमुख और प्रधान पद के लिए मतदान होगा। जिला प्रमुख के लिए जिला परिषद के चुने हुए प्रत्याशी मतदान करेंगे तो वहीं प्रधान पद के लिए पंचायत समितियों के चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करेंगे।