
जयपुर। विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को मतदान संपन्न हो गया। अब तीन दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव परिणाम जारी होगा। इधर अकेले जयपुर जिले में इस बार रेकॉर्ड वोटिंग देखने को मिली है, यहां कुल 75.91 फीसदी मतदान हुआ।
इनमें ईवीएम से 75.25 और बैलेट पेपर की संख्या मिलाकर 75.91 फीसदी वोटिंग हुई है। वहीं, जयपुर जिले की 19 सीटों पर इस बार महिला मतदाताओं के मुकाबले पुरुषों की वोटिंग ज्यादा हुई है। पुरुष मतदाताओं की वोटिंग का प्रतिशत 76.08 और महिला मतदाताओं की वोटिंग का प्रतिशत 74.35 रहा है।
38 लाख से ज्यादा वोट पड़े
जयपुर जिले की 19 सीटों पर कुल 50,95,362 मतदाता हैं, जिनमें से 26 लाख 59 हजार 326 पुरुष और 24 लाख 35 हजार 960 महिला मतदाता हैं। इसके अलावा 76 ट्रांस जेंडर हैं।
26,59,326 पुरुष मतदाताओं में से 20,23,188 पुरुष मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि 24,35,960 महिला मतदाताओं में से 18,11,176 महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस तरह जयपुर जिले में 38 लाख 34 हजार 407 वोट पड़े हैं।
19 सीटों पर महिला-पुरुष मतदाताओं की स्थिति
जयपुर जिले की 19 सीटों की बात करें तो ज्यादातर सीटों पर महिलाओं के मुकाबले पुरुष मतदाता वोटिंग में आगे रहे। केवल कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा और फुलेरा में महिलाएं मतदान में पुरुषों से आगे रहीं।
विधानसभा क्षेत्र--------------पुरुष -----------------महिला (मतदाता)
-चाकसू-----------------------77.67--------------------------73.51
-बस्सी-----------------------79.81--------------------------76.81
-बगरू---------------------73.35----------------------------70.66
-सांगानेर----------------71.71----------------------------68.75
-मालवीय नगर------- 70.61----------------------------68.26
-आदर्श नगर---------- 74.53----------------------------71.95
-किशनपोल------- 78.72-------------------------------74.84
-सिविल लाइंस---- 71.06-------------------------------68.80
-विद्याधर नगर-----73.53------------------------------71.48
-हवामहल------------77.27-----------------------------75.22
-जमवारामगढ़------76.47-----------------------------76.33
-आमेर--------------78.97---------------------------76.01
-झोटवाड़ा---------- 72.84-------------------------70.08
-दूदू---------------- 80.22-----------------------77.18
-फुलेरा------------ 77.52----------------------78.07
-चौमूं-------------84.08-----------------------83.12
-शाहपुरा---------83.27----------------------84.44
-विराटनगर------73.87----------------------77.96
-कोटपूतली------76.01----------------------77.51
(मतदान प्रतिशत में)
Updated on:
27 Nov 2023 12:13 pm
Published on:
27 Nov 2023 12:12 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
