19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाडा की चेतावनी, कोरोना का फायदा नहीं उठाएं एथलीट

विश्व डोङ्क्षपग रोधी एजेंसी (वाडा) के अध्यक्ष विटोल्ड बांका ने चेतावनी देते हुए कहा है कि एथटील कोरोना वायरस से उत्पन्न मौजूदा स्थिति का फायदा नहीं उठाएं। केन्या में पिछले दो वर्षों में 60 एथलीटों को डोङ्क्षपग धोखाधड़ी के कारण निलंबित किया जा चुका है।

2 min read
Google source verification
वाडा की चेतावनी, कोरोना का फायदा नहीं उठाएं एथलीट

वाडा की चेतावनी, कोरोना का फायदा नहीं उठाएं एथलीट

नैरोबी। विश्व डोङ्क्षपग रोधी एजेंसी (वाडा) के अध्यक्ष विटोल्ड बांका ने चेतावनी देते हुए कहा है कि एथटील कोरोना वायरस से उत्पन्न मौजूदा स्थिति का फायदा नहीं उठाएं। केन्या में पिछले दो वर्षों में 60 एथलीटों को डोङ्क्षपग धोखाधड़ी के कारण निलंबित किया जा चुका है। एशियाई खेलों के 5000 मीटर के रजत पदक विजेता केन्या के अल्बर्ट रोप पर भी शुक्रवार को डोङ्क्षपग संबंधी आरोपों के चलते दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था जो अब बहरीन के लिए दौड़ते हैं। अब वाडा ने अफ्रीका औऱ केन्या के एथलीटों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे कोरोना वायरस का फायदा नहीं उठाएं। बांका ने कहा, डोङ्क्षपग रोधी संस्था कभी सोती नहीं है, यह बात एथलीट हमेशा याद रखें। हमारे पास एथलीटों के बायोलॉजिकल पासपोर्ट हैं, लंबे समय का विश्लेषण और जांच है जो आने वाले सप्ताह और महीनों में प्रमुख उपकरण बनेंगे। धोखे के लिए यहां कोई जगह नहीं है औऱ मैं एथलीटों से कहना चाहता हूं कि हम एथलेटिक्स को साफ रखने के लिए हर कदम उठाएंगे।
रूस ने रोके डोङ्क्षपग टेस्ट
रूस की डोङ्क्षपग रोधी एजेंसी रूसादा ने कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए देश में अस्थाई तौर पर सभी डोप टेस्ट को रोक दिया है। यह निलंबन छह अप्रैल तक जारी रहेगा। रूस में कोरोना के 1036 मामले सामने आये हैं और उसने इसे रोकने के लिए कदम उठाये हैं जिसमें अगले सप्ताह को गैर कार्य सप्ताह के रूप में घोषित करना शामिल है। इसके अलावा मास्को के सभी रेस्त्रां, कैफे और दुकानों को बंद कर दिया गया है। रूसादा के निदेशक यूरी गानुस ने कहा कि एजेंसी ने कोरोना वायरस के खतरे के दौरान अपना कार्य जारी रखा हुआ था लेकिन सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए उसने डोप टेस्टों को निलंबित करने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि एजेंसी टेङ्क्षस्टग के काम को बाद में शुरू करेगी।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग