गरीब की झोपड़ी तक विकास पहुंचाने का दावा हर राजनीतिक मंच पर होता है.आज बीजेपी है तो कल कांग्रेस थी.लेकिन गरीब की झोपड़ी में कोई नहीं झांकता.जुड़िए पत्रिका टीवी की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट से.आदिवासी क्षेत्र में गरीब की झोंपड़ी में झांक कर हम लाए हैं एक हकीकत.