13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठेकाकर्मियों को चेताया : सावधानी से उठाएं वाहन, चार पहिया वाहनों पर लगेगा व्हील लॉक

पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस की क्रेन व ट्रक पर लगे ठेकाकर्मियों को चेताते हुए कहा है कि नो पार्किंग से वाहन उठाते समय विशेष सावधानी बरतें।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Sep 10, 2023

ठेकाकर्मियों को चेताया : सावधानी से उठाएं वाहन, चार पहिया वाहनों पर लगेगा व्हील लॉक

ठेकाकर्मियों को चेताया : सावधानी से उठाएं वाहन, चार पहिया वाहनों पर लगेगा व्हील लॉक

जयपुर.
पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों ने ट्रैफिक पुलिस की क्रेन व ट्रक पर लगे ठेकाकर्मियों को चेताते हुए कहा है कि नो पार्किंग से वाहन उठाते समय विशेष सावधानी बरतें। किसी वाहन को क्षतिग्रस्त नहीं करें। साथ में पुलिस अधिकारियों ने नो पार्किंग में खड़े चौपहिया वाहन क्रेन से अधिक उठाने की बजाया अब ज्यादा से ज्यादा वाहनों पर व्हील लॉक लगाने पर जोर दिया है। व्हील लॉक लगने के बाद वाहन चालक मौके पर ही जुर्माना राशि देकर अपने वाहन को ले जा सकेंगे। जुर्माना राशि नहीं देने वाले वाहन को क्रेन की मदद से ट्रैफिक बाड़ा में पहुंचाया जाएगा। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने अभियान चलाया जिसमें लावारिस नहीं ये वाहन...नो पार्किंग का जुर्माना तो दे देंगे, लेकिन इनकी टूट फूट का कौन देगा....नो-पार्किंग के नाम पर उठा रहे वाहन. नही करते चालान, वसूली कर छोड़ देते और इनाम के फेर में बेवजह उठा रहे वाहन, हो रही टूट फूट, जनता नहीं करती क्लेम शीर्षक से खबरों को प्रकाशित किया था।

लोग बोले, पत्रिका ने हमारा दर्द छापा
ट्रैफिक पुलिस के साथ गाड़ी उठाने वाले ठेकाकमीज़् गाडय़िों को लावारिस वाहन की तरफ उठाते है। आमजन की पीड़ा को देखते हुए अभियान चलाया गया था। इस अभियान के तहत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने अनुभव शेयर किए। कई लोग ऐसे भी थे जिनका कहना था कि उनके वाहन से कई वार पाट्सज़् तक टूटे फुटे मिले। लेकिन उन्हें यह भी नही पता था कि टूट फूट होने पर क्लेम भी मिलता है। पत्रिका के कदम को सराहते हुए टोंकफाटक में रहने वाले प्रवीण शमाज़् ने बताया कि उन्होंने अपनी कार को नो-पाकिंज़्ग में खड़ा कर दिया था। इसके बाद यातायात पुलिसकमीज़् उस वाहन को उठाकर ले गए थे। वह पूरे रास्ते यही कहते हुए आए कि गाड़ी को नुकसान मत पहुंचाना।

व्हील लॉक लगने से मिलेगी राहत
व्हील लॉक लगने से एक तरफ क्रेन को गाड़ी उठाने के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं जिस जगह नो-पाकिंज़्ग में वाहन खड़ा किया गया है उसी जगह व्हील लॉक लगा दिया जाएगा। जुमानज़ भरने के बाद उस व्हील लॉक को खोल दिया जाएगा।
सावधानी से उठाए गाड़ीउधर ठेकाकमिज़्यों को यह निदेज़्श दिए गए है कि वाहनों को उठाते समय सावधानी बरती जाए। वाहन उठाते समय यह भी ध्यान रखा जाए कि वह किसी तरह क्षतिग्रस्त ना हो पाए। इसके साथ ही अगर किसी का वाहन क्षतिग्रस्त होता है तो वह अपनी शिकायत कर सकता है।

इनका कहना है
चौपहिया वाहनों पर व्हील लॉक लगाया जाएगा। इससे क्रेन को वाहन उठाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नो-पाकिंज़्ग जोन में खड़े वाहन को व्हील लॉक लगाया जाएगा। जुमानज़ भरने के बाद यह व्हील लॉक खोल दिया जाएगा।
राहुल प्रकाश एडिशनल पुलिस कमिश्नर


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग