5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेस्ट टू वंडर पार्क… बच्चों को लुभा रही स्वच्छता ट्रेन

वेस्ट टू वंडर पार्क के तहत मानसरोवर में ग्रेटर नगर निगम ने नवाचार किया है। यहां कचरे से उपयोग कर पार्क को सुंदर बनाया गया है। अगले 10 दिन में पार्क की दीवारों पेंटिंग की जाएगी। इससे पार्क की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification


जयपुर. ग्रेटर नगर निगम ने मानसरोवर जोन के डी पार्क में अनुपयोगी सामान का उपयोग कर "वेस्ट टू वंडर पार्क" विकसित किया है, जो स्थानीय लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इस पार्क में रंग-बिरंगे टायरों को कार्टून कैरेक्टर के रूप में सजाया गया है, और सब्जी के कैरेट्स से प्रवेश द्वार तैयार किया गया है। बच्चों के लिए खासतौर पर बनाई गई "स्वच्छता ट्रेन" यहां का मुख्य आकर्षण बनी हुई है।
उद्यान शाखा की उपायुक्त नेहा मिश्रा ने बताया कि अगले 10 दिन में इस पार्क का विकास कार्य पूरा हो जाएगा। योजना के तहत हर जोन में एक पार्क को इसी तरह विकसित किया जाएगा।

वेस्ट सामग्री का अनोखा उपयोग
स्वच्छता रेल: इस पर कार्टून कैरेक्टर बनाए गए हैं।
प्रवेश द्वार: सब्जी के कैरेट और पुराने विद्युत पोल का उपयोग करके सुंदर प्रवेश द्वार तैयार किया गया है।
रोबोट: पार्क में दो रोबोट बनाए गए हैं, जो स्वच्छता का संदेश देते हैं।
चर्चा स्थल: खराब टायरों का उपयोग कर एक चर्चा स्थल भी बनाया गया है, जहां लोग बैठकर बातचीत कर सकते हैं।