जयपुर।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर 19 नवंबर से चेस इन स्कूल कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके बाद हर महीने के तीसरे शनिवार को नो बैग डे के दौरान स्कूलों में शतरंज खेला जाएगा। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने इसकी घोषणा कर दी है। डॉ. कल्ला ने बताया कि देश में पहली बार राजस्थान में यह पहल होने जा रही है कि प्रदेश के 60 हजार से अधिक स्कूलों में खेल ग्रांट से चेस बोर्ड अन्य आवश्यक सामग्री खरीदी जाएगी और बच्चों को शतरंज में पारंगत किया जाएगा। शिक्षा निदेशक की ओर से दिए गए निर्देशों के तहत राजस्थान राज्य शतरंज संघ और जिला शतरंत संघ के सहयोग से स्टूडेंट्स को पहले शतरंज खेलने की प्रेक्टिस करवाई जाएगी। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर स्थित हर स्कूल से कम से कम 20 स्टूडेंट्सको यह प्रेक्टिस करवाई जाएगी। इसके बाद इसी माह के तीसरे शनिवार यानी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर प्रदेश के 60 हजार से अधिक स्कूलों में बच्चे स्कूल में शतरंज खेलेंगे।