एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम यानि वन्यजीवों का परस्पर आदान.प्रदान,, एक ऐसी व्यवस्था है जिसके तहत जन्तुआलयों या पार्कों में वन्यजीवों की कमी को पूरा किया जाता है और उन्हें दुर्लभ होने से बचाते हुए उनकी वंशवृद्धि कराई जाती है। इसी व्यवस्था के तहत मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित गांधी जूलॉजिकल पार्क और गुजरात के नंदन कानन जू से लाए गए बाघ बाघिन अब जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में साथ में विचरण करते दिखाई देंगे। वन एवं वन्यजीव विभाग तेजी से घटते बाघों का कुनबा बढ़ाने के लिए इस तरह के प्रयास करता रहा है। इन दोनों बाघ.बाघिन नाहरगढ़ बायलॉजिकल पार्क के एक एंक्लोजर में छोड़ दिया गया है। रोचक बात ये भी है कि बाघ के बदले राजस्थान से भेडय़िों का एक जोड़ा, एक इंडियन फ़ॉक्स और एक लेपर्ड मध्यप्रदेश को दिया गया है।