
जमवारामगढ़ के उपखंड मुख्यालय एवं रामगढ बांध सहित आसपास के इलाके में शुक्रवार दोपहर में मानसून की पहली तेज बरसात हुई। जिससे नदी नालों में पानी आ गया। करीब डेढ घंटे तक तेज झमाझम बरसात होने से खेत पानी से लबालब हो गए। तेज बरसात से अरावली की पहाड़ियों में बरसात होने से कस्बे के बीचोंबीच से होकर जा रहा नाला भी तेज बहा।
आमखोल में भी झरना बह निकला। जिसे देखने बडी संख्या में लोग पहुंच गए। युवाओं ने झरने में नहाने का लुत्फ़ उठाया। रामगढ बांध पर भी तेज बरसात होने से अरावली की पर्वत श्रृंखला से झरने बह निकले। पहली अच्छी बरसात से रामगढ बांध की सहायक रोडा नदी में पानी बहकर सीरो का बांस तक आया। यदि एक दो दिन में तेज बरसात हो तो रोडा नदी से रामगढ तक पानी आ सकता है।
यह भी पढ़ें : IMD Weather Forecast: अगले 24 घंटे हैं खतरनाक, मौसम विभाग ने अचानक जारी किया भारी बारिश का Alert
Published on:
01 Jul 2023 02:50 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
