28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून की पहली तेज बरसात से बांध की सहायक नदी में आया पानी, बहने लगे झरने

जमवारामगढ़ के उपखंड मुख्यालय एवं रामगढ बांध सहित आसपास के इलाके में शुक्रवार दोपहर में मानसून की पहली तेज बरसात हुई। जिससे नदी नालों में पानी आ गया।

less than 1 minute read
Google source verification
photo1688201065.jpeg

जमवारामगढ़ के उपखंड मुख्यालय एवं रामगढ बांध सहित आसपास के इलाके में शुक्रवार दोपहर में मानसून की पहली तेज बरसात हुई। जिससे नदी नालों में पानी आ गया। करीब डेढ घंटे तक तेज झमाझम बरसात होने से खेत पानी से लबालब हो गए। तेज बरसात से अरावली की पहाड़ियों में बरसात होने से कस्बे के बीचोंबीच से होकर जा रहा नाला भी तेज बहा।

आमखोल में भी झरना बह निकला। जिसे देखने बडी संख्या में लोग पहुंच गए। युवाओं ने झरने में नहाने का लुत्फ़ उठाया। रामगढ बांध पर भी तेज बरसात होने से अरावली की पर्वत श्रृंखला से झरने बह निकले। पहली अच्छी बरसात से रामगढ बांध की सहायक रोडा नदी में पानी बहकर सीरो का बांस तक आया। यदि एक दो दिन में तेज बरसात हो तो रोडा नदी से रामगढ तक पानी आ सकता है।
यह भी पढ़ें : IMD Weather Forecast: अगले 24 घंटे हैं खतरनाक, मौसम विभाग ने अचानक जारी किया भारी बारिश का Alert


Story Loader