16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजधानी जयपुर में कल से ऑफलाइन जारी होंगे जल कनेक्शन, जानें विभाग ने क्यों लिया ऐसा फैसला

Jal Mitra App : आवेदनों को लंबित रखा जाता है तो लोग अवैध कनेक्शन लेने के लिए मजबूर हो सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Alfiya Khan

Nov 10, 2024

जयपुर। जलदाय विभाग द्वारा 15 दिन पहले शुरू किया गया जल मित्र पोर्टल तकनीकी खराबी के कारण ठप हो गया है। इसके माध्यम से ऑनलाइन जल कनेक्शन जारी किए जाने थे। पोर्टल के ठप होने से जयपुर शहर के फील्ड इंजीनियरों में हड़कंप मच गया है। तकनीकी समस्या के कारण आवेदन कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता दोनों के लॉगिन पर दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, डिमांड नोट का शुल्क जमा करने और रोडकट की रसीद भी पोर्टल पर उपलब्ध नहीं हो रही है।

इस वजह से शहर के सभी डिवीजनों में जल कनेक्शन जारी करने का कार्य ठप हो गया है। कनेक्शन जारी नहीं होने पर समस्या बढ़ने पर मामला मुख्य अभियंता (शहरी) मनीष बेनीवाल के पास पहुंचा। उन्होंने सभी फील्ड इंजीनियरों को निर्देश दिए हैं कि सोमवार से ऑफलाइन आवेदनों पर प्रक्रिया के तहत जल कनेक्शन जारी किए जाएं।

यह भी पढ़ें: अमृत-2 परियोजना में बदलेंगे 2.5 लाख पुराने मीटर, दूषित पानी की समस्या होगी दूर

उन्होंने यह भी कहा कि अगर आवेदनों को लंबित रखा जाता है तो लोग अवैध कनेक्शन लेने के लिए मजबूर हो सकते हैं। इसके अलावा, उन्होंने फील्ड इंजीनियरों को 200 करोड़ रुपए की बकाया राशि वसूलने के निर्देश दिए हैं। बकाएदारों में प्रमुख रूप से सरकारी विभाग, औद्योगिक और व्यावसायिक श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं।

बकाया राशि की जिम्मेदारी

■ 5 लाख रुपए से अधिक अधीक्षण अभियंता
■ 1 लाख से 5 लाख रुपए तक अधिशासी अभियंता
■ 1 लाख रुपए तक सहायक अभियंता

यह भी पढ़ें: अब रात में नहीं होगी पानी की सप्लाई, ये है नया शेड्यूल; करें चेक