13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध की उंचाई आधा मीटर तक बढे़गी-आस-पास के इतने गांव हो जाएंगे खाली,सरकार देगी इतना मुआवजा

  - पूर्वी राजस्थान नहर निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी- 233 करोड़ रुपए होंगे खर्च

less than 1 minute read
Google source verification
today_1.jpg

जयपुर.

जयपुर शहर और जिले की बढ़ती आबादी के लिए अगले 30 वर्ष तक पेयजल का संकट नहीं होगा। इसके लिए जल संसाधन विभाग बीसलपुर बांध की आधा मीटर तक ऊंचाई बढ़ाएगा। जिससे जयपुर शहर और जिले के लिए 11.2 टीएमसी के अलावा 13.15 टीएमसी पानी मिलेगा।
पूर्वी राजस्थान नहर निगम के अध्यक्ष और जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल की अध्यक्षता में निगम की बोर्ड बैठक में ऊंचाई बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इस पर 233 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बांध से मिलने वाले अतिरिक्त पानी से जयपुर शहर के अलावा फुलेरा, मौजमाबाद, फागी, सांगानेर, बस्सी और चाकसू की पेयजल जरूरतें पूरी होंगी।बांध की उंचाई बढ़ाने से जयपुर शहर को तो अतिरिक्त पानी मिलेगा ही साथ में मानूसन के दौरान बांध ओवर फ्लो होने पर करोडों लीटर पानी व्यर्थ नहीं बहेगा।

.......
बैठक में ये निर्णय भी हुए

परियोजना के तहत बारां जिले में कन्नू नदी पर 670 करोड़ में रामगढ़ बैराज, पार्वती नदी पर 2355 करोड़ की लागत से बैराज बनेंगे।
बीसलपुर बांध, सोम कमला अंबा और बूंदी के गुढा बांध की भराव क्षमता बढ़ाने के लिए गाद, रेता निकालने के कार्यादेश को मंजूरी दी गई। इससे प्रतिवर्ष 200 करोड़ की आय होगी।

रामगढ़ बैराज से महलपुर, नवनेरा से गहलवा बांध, फिर बीसलपुर बांध और ईसरदा बांध तक पानी लाने के लिए 22 किमी. लंबी सुरंग व 180 किमी. लंबी नहरों के लिए 10271 करोड़ की परियोजना मंजूर की गई।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग