21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur: पानी के अवैध कनेक्शन, अब खैर नहीं, जलदाय विभाग ने बनाया प्लान, घर-घर पहुंचेंगे इंजीनियर

Water Supply Department: जयपुर में लाखों लीटर पानी चोरी हो रहा है। अवैध कनेक्शनों के चलते यह पानी 'बर्बाद' हो रहा है, इसे लेकर अब जलदाय विभाग ने कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। विभाग ने राजधानी में सभी डिवीजनों से पानी के अवैध कनेक्शनों की रिर्पोट मांगी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर। शहर में लाखों लीटर पानी चोरी हो रहा है। अवैध कनेक्शनों के चलते यह पानी 'बर्बाद' हो रहा है, इसे लेकर अब जलदाय विभाग ने कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। विभाग ने राजधानी में जलदाय विभाग के सभी डिवीजनों से पानी के अवैध कनेक्शनों की रिर्पोट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद अवैध कनेक्शनों के खिलाफ अभियान शुरू किया जाएगा। इस दौरान अवैध कनेक्शन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, वहीं कनेक्शन भी काटे जाएंगे।

जलदाय विभाग ने शहर के खोहनागोरियान, जगतपुरा, आमेर व जामड़ोली क्षेत्र में बीसलपुर का पानी पहुंचाकर घर—घर कनेक्शन जारी किए है। इससे क्षेत्र की बड़ी आबादी को वर्षों बाद बीसलपुर का पानी मिल पाया है। क्षेत्र में पानी के स्टोरेज व टंकियां बनाकर पेयजल लाइन डालकर घर—घर पानी पहुंचा दिया। इन क्षेत्रों में लोगों ने पेयजल कनेक्शन भी ले लिए है। हालांकि अभी भी कई लोगों ने पेयजल कनेक्शन नहीं लिए और सीधे ही पेयजल लाइन से कनेक्शन जोड लिए है। इससे हजारों लीटर पानी की चोरी की जा रही है, इससे शहर में पानी की किल्लत बनी हुई है। वहीं विभाग को राजस्व का चूना भी लग रहा है।

एक सप्ताह में सर्वे, उसके बाद कार्रवाई
विभाग ने अब खोहनागोरियान, जगतपुरा, आमेर व जामड़ोली क्षेत्र में पेयजल कनेक्शन का सर्वे शुरू कर दिया है। पहले क्षेत्र में दिए गए पानी के कनेक्शनों की सूची तैयार की जा रही है। इसके बाद खंड वाइज अभियान चलाकर अवैध कनेक्शनों की जांच की जाएगी और अवैध कनेक्शन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

यू सच आया सामने
जलदाय विभाग ने प्रोजेक्ट खंड से खोहनागोरियान, जगतपुरा, आमेर व जामड़ोली क्षेत्र के पेयजल तंंत्र को रेगुलर विंग को सौंपने की तैयारी शुरू की तो अवैध कनेक्शन का मामला सामने आया। रेगुलर विंग के इंजीनियर्स ने हजारें की संख्या में अवैध कनेक्शन होने की बात कह प्रोजेक्ट विंग से पेयजल आपूर्ति तंत्र लेने से आनाकानी की। इस पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता ने इस मामले को सख्ती से लिया और प्रोजेक्ट व रेगुलर विंग की संयुक्त टीम का गठन कर अभियान चलाकर अवैध कनेक्शन हटाने का निर्णय लिया।

अवैध कनेक्शनों की बात आई सामने
जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि खोहनागोरियान, जगतपुरा, आमेर व जामड़ोली क्षेत्र अवैध कनेक्शनों की बात सामने आई है। इन क्षेत्रों में अवैध पानी के कनेक्शनों पर कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए अगले सप्ताह से अभियान शुरू कर रहे है। प्रोजेक्ट विंग व रेगुलर विंग की संयुक्त टीम मिलकर काम करेंगी। अवैध कनेक्शन हटने के बाद लोगों को अधिक पानी मिल सकेगा।

कहां कितना पानी हो रहा आपूर्ति
क्षेत्र — रोजाना पानी आपूर्ति
जगतपुरा — 30 लाख लीटर पानी
खोहनागोरियान — 30 लाख लीटर पानी
जामडोली — 20 लाख लीटर पानी
आमेर — 15 लाख लीटर पानी

यह भी पढ़ें : सर्दी में खुले में रात्रि विश्राम, बेघर लोगों पर भारी पड़ रही अनदेखी, 10 जगहों पर अस्थाई रैन बसेरे, सिर्फ दो ही हो पाए शुरू

यह होगा फायदा
अवैध कनेक्शनों हटने से शहर में पेयजल उपभोक्ताओं को अधिक पानी मिल पाएगा। घरों में तेज प्रेशर से पानी आ पाएगा। अभी अवैध कनेक्शन के माध्यम से सप्लाई हो रहा पानी को विभाग 'बर्बाद' पानी की श्रेणी में मानता है। वहीं अवैध कनेक्शन हटने के बाद लोग कनेक्शन लेने तो विभाग को राजस्व भी मिलेगा।