16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पानी के लिए 25 साल का विजन होगा तैयार, बनाया कोर ग्रुप

Water Supply Department: पानी को लेकर जलदाय विभाग 25 साल का विजन तैयार करेगा। इसके साथ ही 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए कार्य चिह्नित कर उन पर काम शुरू होगा। इसके लिए राज्य स्तरीय कोर ग्रुप का गठन किया गया है।

2 min read
Google source verification
पानी के लिए 25 साल का विजन होगा तैयार, बनाया कोर ग्रुप

पानी के लिए 25 साल का विजन होगा तैयार, बनाया कोर ग्रुप

जयपुर। पानी को लेकर जलदाय विभाग 25 साल का विजन तैयार करेगा। इसके साथ ही 100 दिन का एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए कार्य चिह्नित कर उन पर काम शुरू होगा। इसके लिए राज्य स्तरीय कोर ग्रुप का गठन किया गया है।

सीएम भजन लाल शर्मा के निर्देश के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग 100 दिवसीय विभागीय एक्शन प्लान तैयार करने में जुट गया है। इसके साथ ही 25 साल के लिए विजन तैयार करने की कवायद भी शुरू कर दी गई है। जलदाय विभाग ने 100 दिन की कार्ययोजना जल जीवन मिशन के तहत घर—घर नल कनेक्शन के लक्ष्य का हासिल करने के साथ हर घर जल प्रमाणीकरण का काम किया जाएगा। इसके साथ ही हैण्डपपों का सर्वे कर खराब हैण्डपंपों की मरम्मत करने के काम को प्राथमिकता में रखा गया है। शहरी जल प्रदाय योजनाओं को समय पर पूरा कर जलापूर्ति में सुधार एवं शहरी क्षेत्र में पेयजल वितरण व्यवस्था में सुधार करने का काम किया जाएगा। 100 दिन की कार्ययोजना में अवैध नल कनेक्शन को हटाने का भी काम होगा।

राज्य स्तरीय कोर ग्रुप गठित
संकल्प घोषणा पत्र की घोषणाओं को अमल में लाने, सौ दिवसीय विभागीय एक्शन प्लान और विभाग के 25 साल के विजन को लेकर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में एक राज्य स्तरीय कोर ग्रुप गठित किया है। इस कोर ग्रुप की अध्यक्षता अतिरिक्त मुख्य अभियंता (ग्रामीण) श्री देवराज सोलंकी करेंगे। यह कोर ग्रुप विभिन्न मुख्य अभियंताओं के बीच समन्वय स्थापित करेगा। कोर ग्रुप में विभिन्न मुख्य अभियंता कार्यालयों से जुड़े अधीक्षण अभियंताओं को भी शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें : अब बाजार खुलने व बंद होने के समय आएगी कचरे वाली गाड़ी, रात की सफाई का बढ़ेगा दायरा

एसीएस ने दिए अफसरों को निर्देश
विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने एक दिन पहले ही अफसरों की बैठक में 100 दिन की कार्ययोजना को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इसकी क्रियान्वित करने के लिए एक निगरानी तंत्र विकसित करने की बात कही। पेयजल से जुड़ी योजनाओं में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं की सघन मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण करने तथा गुणवत्ता में खराबी पाये जाने पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए आपस में समन्वय के साथ काम करने के भी निर्देश दिए।