29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

शटडाउन के बाद पानी आया तो लोगों ने बूंद-बूंद सहेज ली

Bisalpur Drinking Water: सूरजपुरा बालावाला पाइप लाइन में लीकेज ठीक करने के बाद आज सुबह से शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू हुई, दो दिन से पानी का इंतजार कर रहे लोगों ने बूंद बूंद पानी सहेज लिया।

Google source verification

जयपुर। सूरजपुरा बालावाला पाइप लाइन में लीकेज ठीक करने के बाद आज सुबह से शहर में पेयजल आपूर्ति शुरू हुई, दो दिन से पानी का इंतजार कर रहे लोगों ने बूंद बूंद पानी सहेज लिया। हालांकि आज शहर में लो प्रेशर से पेयजल आपूर्ति हो पाई। सुबह की सप्लाई में करीब 250 से 300 एमएलडी ही पेयजल की हुई। शाम की पेयजल आपूर्ति भी लो प्रेसर से ही हो पाएगी। शहर में कल से पेयजल आपूर्ति सुचारू हो पाएगी।

गर्मी के बीच जलदाय विभाग ने बिना किसी पूर्व सूचना के दो दिन पानी का शटडाउन लेने से लोगों के सामने पेयजल की समस्या खड़ी हो गई थी। परकोटा सहित पूरे शहर में लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ा। पेयजल आपूर्ति नहीं होने से लोगों को महंगे दामों में पानी खरीदकर पीना पड़ा। उधर जलदाय विभाग के पानी स्टोरेट टैंक भी खाली हो गए, जिससे शहर में टेंकर से भी पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाई। घरों में पानी नहीं आया तो 2 दिन पानी में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति सी पैदा हो गई। अब दो दिन बाद भले ही कम दबाव से पानी आया, लोगों ने राहत की सांस ली।