13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ढाणी में पहुंच एसीएस ने देखी जमीनी हकीकत… सच्चाई आ गई सामने

जल जीवन मिशन (जेजेएम) (Jal Jeevan Mission) के तहत घर—घर नल कनेक्शन को लेकर धरातल पर काम अभी गति नहीं पकड़ पा रहा है। जलदाय विभाग (Water supply department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत ने शुक्रवार को गांव—ढाणियों में पहुंच घर—घर नल कनेक्शन की सच्चाई देखी तो अफसरों की झूठ पकड़ में आई। मौेके पर सिर्फ घरों तक पाइप लाइन ही डली मिली, नल कनेक्शन नहीं मिला।

2 min read
Google source verification
ढाणी में पहुंच एसीएस ने देखी जमीनी हकीकत... सच्चाई आ गई सामने

ढाणी में पहुंच एसीएस ने देखी जमीनी हकीकत... सच्चाई आ गई सामने

ढाणी में पहुंच एसीएस ने देखी जमीनी हकीकत... सच्चाई आ गई सामने

— एसीएस ने देखी घर—घर नल कनेक्शन की जमीनी हकीकत
— जल जीवन मिशन के कार्यों का किया निरीक्षण
— जिला वृत एसई व जेईएन को चार्जशीट

जयपुर। जल जीवन मिशन (जेजेएम) (Jal Jeevan Mission) के तहत घर—घर नल कनेक्शन को लेकर धरातल पर काम अभी गति नहीं पकड़ पा रहा है। जलदाय विभाग (Water supply department) के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधांश पंत ने शुक्रवार को गांव—ढाणियों में पहुंच घर—घर नल कनेक्शन की सच्चाई देखी तो अफसरों की झूठ पकड़ में आई। इंजीनियरों ने एसीएस को कनेक्शन होने की बात कही, जबकि मौेके पर सिर्फ घरों तक पाइप लाइन ही डली मिली, नल कनेक्शन नहीं मिला। इस पर नाराज एसीएस ने जिला वृत एसई आरसी मीणा व सांगानेर जेईएन मेघा सैनी को चार्जशीट देने के अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल को निर्देश दिए।

एसीएस सुधांश पंत और अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल इंजीनियरों के साथ प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान के साथ जेजेएम के कार्यों की जमीनी हकीकत जांचने के लिए निकले। उन्होंने सांगानेर और फागी के पंवालिया, रेनवाल मांजी व गडूडा गांवों में करीब 6 से 7 घंटे तक घूमकर घर—घर नल कनेक्शन के काम देखे। इस बीच 25 घरों की एक ढाणी में नल कनेक्शन होने की जानकारी इंजीनियरों ने एसीएस को दी तो वे जांचने के लिए पहुंच गए, लेकिन मौके पर उन्हें सिर्फ घरों तक पाइप लाइन ही डली मिली, कनेक्शन व घरों में नल नहीं लगे मिले। वहीं जल जीवन मिशन को बोर्ड भी मौके पर नहीं लगे मिले। इस पर एसीएस ने जिला वृत एसई आरसी मीणा सहित अन्य अफसरों को फटकार लगाई। वहीं लापरवाही पर जिला वृत एसई आरसी मीणा व सांगानेर जेईएन मेघा सैनी को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। वहीं रेनवाल मांजी में जेईएन कार्यालय देखा। वहीं सांगानेर सामुदायिक केन्द्र और फागी में प्रशासन शहरों व गांवों के संग अभियान के तहत लग रहे शिविरों का भी जायजा लिया।