
बजट घोषणा भी नहीं कर पाए पूरी, अब गर्मी के साथ ही बढ़ गया संकट
Rajasthan Drinking Water Crisis जयपुर। गर्मी के साथ ही पेयजल संकट सामने आ गया है। लोग पेयजल को लेकर परेशान हो रहे है। जलदाय विभाग घर—घर पानी पहुंचाने में विफल नजर आ रहा है। Water Supply Department पेयजल को लेकर साल 2021—22 के बजट घोषणा अभी तक पूरी नहीं हो रही है। लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके, इसके लिए जयपुर जिले में 111 नलकूप लगाने की स्वीकृति भी जारी की गई, लेकिन जलदाय विभाग अभी तक 67 नलकूप ही लगा पाया है। राजधानी में स्वीकृति की तुलना में अभी पूरे नलकूप नहीं लग पाए है। गर्मी में पर्याप्त पेयजल नहीं मिलने लोगों के सामने पीने के पानी का भी संकट आ रहा है।
साल 2021—22 के बजट में जयपुर जिले में नए नलकूप और हैडपंप लगाने की घोषणा के बाद 111 नलकूपों की स्वीकृति जारी की गई, लेकिन जिले में सिर्फ 67 नलकूप ही लग पाए है। ऐेसे में पेयजल की जरूरतें पूरी नहीं हो पा रही है, अब गर्मी के साथ ही लोगों के सामने पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। जबकि 317 हैंडपंप लगाने की स्वीकृति जारी कर दी गई, जिसमें से जलदाय विभाग जिले में अभी तक 269 हैंडपंप ही लगा पा रहा है।
यहां 10—10 नलकूप लगाने की स्वीकृति
बजट 2021—22 की घोषणा के अनुसार सबसे अधिक 10—10 नलकूप सांगानेर, मालवीय नगर, आदर्श नगर, सिविल लाइंस, विद्याधर नगर और हवामहल के अलावा चौमूं विधानसभा क्षेत्र में लगाने की स्वीकृति जारी की गई, वहीं किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 9 नलकूप लगाने की स्वीकृति जारी की गई, जिससे जनता को पर्याप्त पेयजल मिल सके, लेकिन जलदाय विभाग के अफसरों की अनदेखी के चलते चौमूं में सिर्फ 2 नलकूप ही लग पाए है। आदर्श नगर और विद्याधर नगर में 5—5 नलकूप ही लग पाए है। हालांकि सांगानेर में 10 नलकूप लगा दिए गए है, वहीं मालवीय नगर में 9 और सिविल लाइंस और हवामहल में 8—8 नलकूप लगा दिए गए, लेकिन इन विधानसभा क्षेत्रों में पेयजल को लेकर लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी...
राजधानी में 30 से ज्यादा इलाकों में हजारों की आबादी तक पर्याप्त पेयजल नहीं पहुंच पा रहा है। नलों में कम दबाव से पानी आने से अंतिम छोर के घरों में बूंद—बूंद पानी आ रहा है। कई इलाकों में दो से तीन दिन में कम दबाव में पानी पहुंच रहा है। जिले में गांवों में भी पेयजल को लेकर जलदाय विभाग पर्याप्त इंतजाम नहीं कर पा रहा है।
Published on:
21 Apr 2022 01:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
