
पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश से हथियार बरामद
शिवदासपुरा थाना पुलिस की गिरफ्त में चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश से पुलिस ने झगड़े के समय फायर करने वाले हथियार को बरामद कर लिया। जबकि दूसरे साथी से वारदात के समय काम में ली गई कार बरामद कर ली। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। गौरतलब है कि आरोपी बलवीर उर्फ बीरबल उर्फ बल्ला (25) पुत्र अर्जुन गांव छोटी झांपदा लालसोट दौसा और शक्करखावदा चाकसू निवासी बजरंग (29) पुत्र शंकर का रहने वाला हैं। आरोपी बलवीर को पकड़वाने के लिए डीसीपी (दक्षिण) की ओर से पांच हजार रुपए का इनाम रखा हुआ था। आरोपी के खिलाफ थाना चाकसू, मण्डावरी दौसा, रामगढ़ पचवारा में हत्या के प्रयास के मुकदमें पंजीबद्व है जिनमें वह वांछित चल रहा था। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़ित प्रदीप शर्मा ने 3 दिसंबर 2021 को थाने में मामला दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि वह गोनेर फाटक के पास रेस्टोरेंट चलाता हैं। रेस्टोरेंट पर अमित मीणा अपने अन्य साथियो के साथ आया और रेस्टोरेंट में पार्टी करने लग गया। इसी दौरान अमित और उसके साथी दूसरे लोगों से झगड़ा करने लग गए। जिनको उसने रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद अमित और उसके तीन साथी कार में बैठकर जाने लग गए। जाते जाते फायरिंग कर दी जो गोली गेट पर खड़े गजेन्द्र सिंह के लग गई। पुलिस इस मामले में अमित मीणा और बबूल को पहले गिरफ्तार कर चुकी हैं। इस मामले में फरार चल रहे बलवीर और घटना में साथ रहे बजरंग गोस्वामी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया था।
Published on:
28 Feb 2022 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
