
जयपुर में बारिश। पत्रिका फोटो।
Monsoon in Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और राज्य के कई हिस्सों में वर्षा का दौर लगातार जारी है। मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर ने आज गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर सहित आसपास के क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 10 अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट घोषित किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। खासकर कोटा, जयपुर और अजमेर संभागों में कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश की आशंका है। उत्तरप्रदेश के ऊपर बना परिसंचरण तंत्र अभी भी सक्रिय है, जिससे वर्षा की संभावना बनी हुई है।
गुरुवार सुबह 11:40 बजे जारी अलर्ट में कहा गया है कि श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ और जैसलमेर जिलों में मेघगर्जन के साथ बारिश के एक-दो दौर हो सकते हैं। इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है।
विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी। विशेषकर बीकानेर और जोधपुर संभाग में 26 से 29 जून के बीच बारिश की गतिविधियों में और वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले में न जाएं, विशेष रूप से बिजली गिरने की स्थिति में सावधानी रखें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।
Published on:
26 Jun 2025 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
