
तेज आंधी और कई जगह हुई झमाझम बारिश
Weather forecast Rain In Rajasthan Metrological Department Yellow Alert : चक्रवाती तूफान मोखा और पश्चिमी विक्षोभ ने एक बार फिर से प्रदेश का मौसम बदल दिया है। तेज आंधी और कई जगह हुई झमाझम बारिश ने गर्मी के तीखे तेवर एकदम से नीचे उतार दिए। लगातार दूसरे दिन रविवार को भी अंधड़ आया। करीब 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा और उसके साथ उड़ी मिट्टी से वातावरण धूल धूसरित हो गया।
तेज अंधड़ के कारण दुपहिया वाहन चालक को काफी परेशानी हुई। चालक अपने वाहनों को रोककर साइड में खड़े हो गए। वहीं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई। जिससे तेज गर्मी से भी निजात मिली। पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में 1-3 डिग्री की गिरावट हुई। एक दिन पहले जहां प्रदेश में 10 स्थानों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री व उससे अधिक दर्ज किया गया था, रविवार को पूरे प्रदेश में कहीं भी पारा 45 डिग्री तक नहीं पहुंचा। मौसम विभाग ने रविवार को तबाड़तोड़ 15 अलर्ट जारी किए थे।
18 मई तक आंधी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले 3-4 दिन मौसम का मिजाज बदला रहेगा। अधंड के कारण तापमान में मामूली गिरावट आएगी। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर 18 मई तक इसी प्रकार का मौसम रहेगा। दोपहर बाद अंधड़ चलेगा और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने सभी संभागों में यलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा।
दूदू में बालिका मौत
जयपुर ग्रामीण इलाके में रविवार शाम तेज अंधड़ ने कहर बरपाया। दूदू क्षेत्र में सेवा पंचायत स्थित नंदा की ढाणी में अंधड़ से एक मकान की पक्की दीवार धराशायी हो गई। दीवार के मलबे में दबने से आठ वर्षीय प्रिया गुर्जर की मौत हो गई। जबकि उसके माता, पिता व दादी गंभीर घायल हो गए। इन्हें दूदू के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं गठवाड़ी इलाके के चिलपली गांव में अंधड़ से निर्माणाधीन दीवार के नीचे दबने से दो महिलाओं सहित 6 मजदूर घायल हो गए। इनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर है।माधोराजपुरा इलाके में चाकसू रोड पर सांगानेरी प्रिंट का कारखाना तबाह हो गया।
झुंझुनूं में भी एक युवक की मौत
झुंझुनूं जिले के सिंघाणा क्षेत्र में तेज आंधी के कारण पत्थर की गुमटी दुकान के ऊपर गिर गई। इससे दुकान में बैठा दिव्यांग युवक 19 वर्षीय अनिल मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गया। बड़ी मशक्कत के बाद अनिल को अस्पताल पहुंचाया गया चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। रविवार को आई आंधी के कारण मंदिर के मुख्य द्वार पर लगी गुमटी तेज हवा के कारण दुकान पर आ गिरी थी।
45 डिग्री से यों नीचे आया तापमान
स्थान ---- 13 मई ---- 14 मई
कोटा -- 45.4 ---------44.4
बाड़मेर -- 45.7 --------43.9
जैसलमेर -- 46 -------- 44
फलौदी -- 45.2 --------43.8
बीकानेर -- 45 ---------43.5
चूरू -- 45.6 ----------42.9
टोंक -- 45.8 ----------43.3
सवाई माधोपुर -- 45 ---- 43
कमजोर हुआ चक्रवाती तूफान मोखा
म्यांमार में स्थित चक्रवाती तूफान "मोचा" उर्फ "मोखा" पिछले 06 घंटों के दौरान 55 किमी प्रति घंटे की गति के साथ पूर्व-उत्तरपूर्व दिशा की ओर बढ़ा और म्यांमार के ऊपर तेज़ी से कमजोर हो गया। 15 मई 2023 को अगले कुछ घंटों के दौरान सिस्टम के कमजोर होकर सुस्पष्ट कम दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है।
Published on:
15 May 2023 10:48 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
