जयपुर. बीते सप्ताह के बाद राजस्थान में एक बार फिर से इस सप्ताह विभिन्न जगहों पर मेघ मेहरबान होंगे।
जयपुर. बीते सप्ताह के बाद राजस्थान में एक बार फिर से इस सप्ताह विभिन्न जगहों पर मेघ मेहरबान होंगे।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक सोमवार से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। इससे पहले प्रदेश में 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे आ गया है। उधर शेखावाटी अंचल प्रदेशभर में सबसे सर्द बना हुआ है। चूरू, फतेहपुर सहित अन्य जगहों में पारे में लगातार गिरावट जारी है।
जयपुर मौसम केंद्र के प्रभारी आर.एस.शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिलों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण हाल ही में हुई बारिश के बाद राज्य में सर्दी रंग दिखाने लगी है।
कोहरा छाने के भी आसार
वहीं मौसम विभाग ने कल से जयपुर, भरतपुर संभाग में सुबह के समय कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। वहीं एक और नए पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर व चूरू जिलों में बादल छाए रहने व कहीं-कहीं हल्की बारिश होने के आसार हैं।