
Weather Update
Rajasthan Weather Update : मौसम ने एक बार फिर करवट ली। मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तलहटी में शिफ्ट हो रही है। जिस वजह से राजस्थान में बारिश अब रुक जाएगी। और यह दौर 25 अगस्त से लेकर 31 अगस्त रहेगा। इस बीच कुछ जिलों में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। उसके बाद मौसम केंद्र जयपुर का अलर्ट है कि आगामी 1 सितम्बर से लेकर 7 सितम्बर तक राजस्थान में मानसून वापसी करेगा। फिर राजस्थान के कई जिलों में कहीं कहीं हल्की तो कहीं झमाझम बारिश होगी। तेज हवाएं भी चलेंगी। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश 46 M.M. बारिश भरतपुर में हुई। जयपुर के बस्सी में भी हल्की बारिश हुई।
बारिश की गतिविधियों में आएगी कमी
मौसम केंद्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया, मानसून ट्रफ लाइन शिफ्ट होने से राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ जाएगी। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग में अगले एक सप्ताह तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इसी तरह पूर्वी राजस्थान में 26 अगस्त से अधिकांश भागों में मौसम साफ रहने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें - Weather Update : साइक्लोनिक सर्कुलेशन ने बदला मौसम का मिजाज, आज इन जिलों में है भारी बारिश का अलर्ट
राजस्थान में अभी तक 22 फीसदी अधिक बारिश
राजस्थान में मानसून के आंकड़ों के अनुसार अब सामान्य से 22 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। पूरे राज्य में 1 जून से 23 अगस्त तक औसतन अब तक 414.9 M.M. बारिश हो चुकी है।वैसे इस बीच औसतन 341.3 M.M. बरसात होती है। पश्चिमी राजस्थान के 10 में दो जिले ऐसे है जहां सामान्य से कम बारिश हुई है। इन जिलों का नाम हनुमानगढ़, चूरू है।
यह भी पढ़ें - weather update e : मानसून ट्रफ लाइन पर मौसम विभाग का नया अलर्ट, इस डेट से एक सप्ताह मौसम रहेगा शुष्क
Updated on:
24 Aug 2023 04:22 pm
Published on:
24 Aug 2023 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
