
IMD Weather Forecast: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर द्वारा जारी तात्कालिक चेतावनी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में आगामी तीन घंटों के भीतर तीव्र आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।
जारी चेतावनी में अलवर, सवाईमाधोपुर, दौसा, टोंक और आसपास के इलाकों में तेज आंधी (गति 40-60 किमी/घंटा) के साथ धूलभरी हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट (BEPREPARED) जारी किया गया है, जिसका अर्थ है कि नागरिकों को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। कमजोर संरचनाएं, कच्चे मकान, दीवारें और पेड़ इस तूफान की चपेट में आ सकते हैं।
इसके अतिरिक्त, जयपुर, करौली, भरतपुर, धौलपुर और नागौर जिलों में येलो अलर्ट (BEUPDATED) घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में भी 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने, हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें और बिजली गिरने की संभावना के दौरान खुले स्थानों से बचें। कृषि कार्यों, पशु व वाहन संचालन में सतर्कता बरतने की भी सलाह दी गई है।
अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर विज़िट करें।
Published on:
29 May 2025 03:18 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
