23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: अगले तीन घंटे के लिए तीव्र आंधी-तूफान की चेतावनी, राजस्थान में कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Heavy Winds in Rajasthan: राजस्थान में तूफानी चेतावनी! अलवर, दौसा और टोंक में ऑरेंज अलर्ट जारी, तीव्र आंधी-बिजली का खतरा, मौसम विभाग ने जारी की इमरजेंसी चेतावनी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

May 29, 2025

IMD Weather Forecast: जयपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, जयपुर द्वारा जारी तात्कालिक चेतावनी के अनुसार राजस्थान के कई जिलों में आगामी तीन घंटों के भीतर तीव्र आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है।

जारी चेतावनी में अलवर, सवाईमाधोपुर, दौसा, टोंक और आसपास के इलाकों में तेज आंधी (गति 40-60 किमी/घंटा) के साथ धूलभरी हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इन क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट (BEPREPARED) जारी किया गया है, जिसका अर्थ है कि नागरिकों को पूरी तरह सतर्क रहने की आवश्यकता है। कमजोर संरचनाएं, कच्चे मकान, दीवारें और पेड़ इस तूफान की चपेट में आ सकते हैं।


यह भी पढ़ें: IMD Monsoon Update: जून के आखिरी हफ्ते में दस्तक देता है राजस्थान में मानसून, इस बार का जानें हाल, देखें पिछले 6 साल का ट्रेंड

इसके अतिरिक्त, जयपुर, करौली, भरतपुर, धौलपुर और नागौर जिलों में येलो अलर्ट (BEUPDATED) घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में भी 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने, हल्की बारिश और मेघगर्जन की संभावना है।

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर शरण लें, बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें और बिजली गिरने की संभावना के दौरान खुले स्थानों से बचें। कृषि कार्यों, पशु व वाहन संचालन में सतर्कता बरतने की भी सलाह दी गई है।

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट https://mausam.imd.gov.in/jaipur/ पर विज़िट करें।