scriptWeather Alert Today Rajasthan IMD Weather Update Weather Forecast Heavy Rain With Thunderstorm | Monsoon Update : मानसूनी बारिश ने लिया यूटर्न, कहां होगी बारिश कहां चलेगी 35 KMPH की गति से हवा | Patrika News

Monsoon Update : मानसूनी बारिश ने लिया यूटर्न, कहां होगी बारिश कहां चलेगी 35 KMPH की गति से हवा

locationजयपुरPublished: Aug 08, 2023 11:43:27 am

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

Monsoon Update : महज तीन दिनों के अंदर ही राजस्थान का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। दक्षिण पश्चिमी मानसून की ट्रफ लाइन औसत लाइन से उत्तर की ओर यानी हिमालय में चली गई है।

weather.png

Monsoon Update : महज तीन दिनों के अंदर ही राजस्थान का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। दक्षिण पश्चिमी मानसून की ट्रफ लाइन औसत लाइन से उत्तर की ओर यानी हिमालय में चली गई है। यही वजह है कि तीन चार दिनों से मानसून की स्थितियां राजस्थान में कमजोर हो गई है। चार महीने से चल रही बारिश थम गई है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.