
कोहरे, ठंडी हवाओं ने करवाया सर्दी बढ़ने का अहसास
जयपुर
weather update : पहाड़ो पर हुई बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते बारिश और ओलावृष्टि से उत्तरी भारत में सर्दी लगातार बढ़ रही है। कोहरे का असर भी बढ़ने लगा है। ज्यादातर स्थानों पर रात दिन के तापमान में गिरावट से सर्दी का असर बढ़ रहा है। शनिवार को राजधानी जयपुर का न्यूनतम तापमान गिरावट के बाद 9 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री रहा। ठंडी हवाओं ने सुबह शाम गलन का अहसास करवाया। लोग दिन में गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। चूरू और श्रीगंगानगर तुलनात्मक रूप से अधिक सर्द रहे। चूरू में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री जबकि श्रीगंगानगर में 6.4 डिग्री सेल्सियस रहा। कई स्थानों पर दिन और रात के तापमान में ज्यादा डिग्री का अंतर देखने को नहीं मिला। मौसम विभाग ने रविवार को जयपुर के न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। ऐसे में जयपुर में सर्दी के तीखे तेवर देखने को मिल सकते हैं। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को राज्य के अलवर, सीकर, झुन्झुनू, दौसा, भरतपुर, करौली, धोलपुर, बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर और बीकानेर में कई स्थानों पर कोहरे का असर बढ़ने की संभावना जताई है।
राज्य में रहा इतना तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
अजमेर 19 8.5
जयपुर 19.6 9
कोटा 21.7 11.1
उदयपुर 21 10
बाड़मेर 25.1 11.2
जैसलमेर 24.2 9.8
जोधपुर 23.2 10
बीकानेर 21 9.5
चूरू 18.3 6
श्रीगंगानगर 16.6 6.4
Published on:
14 Dec 2019 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
