scriptWeather big alert today rajasthan there will be torrential rain today Jaipur Heavy rain continues Weather Update Weather Forecast IMD | Weather Update : जयपुर में झमाझम बारिश जारी, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट आज यहां होगी भारी बारिश | Patrika News

Weather Update : जयपुर में झमाझम बारिश जारी, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट आज यहां होगी भारी बारिश

locationजयपुरPublished: Jul 29, 2023 10:30:24 am

Weather Update Today : मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर, कोटा से गुजर रही है। जिसकी वजह से राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी। जानें आज मौसम का हाल।

mausam_vibhag_alert.jpg
Weather Update Today

पूर्वी राजस्थान के अजमेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में अभी मानसून सक्रिय रहेगा।अधिकतर हिस्सों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। आज पूर्वी और उत्तर-पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में और भरतपुर, जयपुर कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज मौसम कैसा रहेगा इस पर अपना अपडेट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर के अपडेट के अनुसार, छह जिलों के लिए आरेंज अलर्ट घोषित किश गया है। जिनमें जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, करौली, सीकर जिले शामिल हैं। इन जिलों में मेघ गर्जना के साथ माध्यम से तेज बारिश होगी।

कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ स्थानों पर तेज बारिश के दौर भी आ सकते है। आकाशीय बिजली का भी खतरा बताया गया है। वहीं हवाएं 20-30 किमी की रफ्तार से चलने के आसार है। जयपुर में मूसलाधार वर्षा हो रही है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.