22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jaipur Rain News: जयपुर में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jaipur News: जयपुर शहर व ग्रामीण के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। यह आधे घंटे से जारी है।

2 min read
Google source verification
Weather changed in Jaipur, heavy rain started

जयपुर में मौसम ने अचानक से करवट ली है। रात करीब 9 बजे जयपुर शहर व ग्रामीण के अधिकांश हिस्सों में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। करीब आधे घंटे की बारिश के बाद जयपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम जैसे हालात भी उत्पन्न हो गए हैं। इससे पहले, मौसम विभाग ने रात 8 बजे के बुलेटिन में जयपुर, दौसा और टोंक में ऑरेज अलर्ट जारी कर तेज बारिश की संभावना जताई थी। शुक्रवार को मौसम विभाग ने बताया- बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव क्षेत्र के निम्न दबाव में परिवर्तित होने से शनिवार से मानसून अपनी रफ्तार पकड़ेगा। कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 48 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।

शाम सात बजे के करीब जयपुर में बदला मौसम

शुक्रवार को जयपुर सहित अन्य जगहों पर तेज धूप रहने के साथ ही रिमझिम बूंदाबांदी हुई। शाम सात बजे के करीब अचानक तेज हवाओं के साथ ही बिजली की गड़गड़ाहट हुई। टोंकरोड, जेएलएनमार्ग, सांगानेर, जगतपुरा, मालवीयनगर में हल्की बारिश हुई। इधर पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर तथा पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षा दर्ज की गई है। माउंट आबू में 44.4, हनुमानगढ़ के ढाबा में 48.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर में 3, सीकर में तीन, डबोक में 7.1, अजमेर में 10.2, डूंगरपुर में 12, जालौर में 5, श्रीगंगानगर में 11.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : Weather Update : मानसून फिर होगा एक्टिव, जानें 1-2-3-4 सितंबर को कैसा रहेगा मौसम