28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert For Rajasthan : इन जिलों के लिए Yellow और Orange Alert जारी] जानें कैसा रहेगा मौसम

राजस्थान में मौसम में अचानक हुए बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज और ङ्घद्गद्यद्यश ्रद्यद्गह्म्ह्ल जारी किया है। इसके साथ मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका भी व्यक्त की गई है। विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और जेसलमेर जिलों के लिए Orange Alert जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Weather Alert For Rajasthan

Weather Alert For Rajasthan

Weather Alert For Rajasthan : राजस्थान में मौसम में अचानक हुए बदलाव को लेकर मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए ऑरेंज और ङ्घद्गद्यद्यश ्रद्यद्गह्म्ह्ल जारी किया है। इसके साथ मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होगी। बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका भी व्यक्त की गई है। विभाग ने भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और जेसलमेर जिलों के लिए Orange Alert जारी किया गया है।

वहीं, भीलवाड़ा, अलवर, टोंक, बूंदी और कोटा जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है। अलर्ट के अनुसार, इन जिलों में रात या देर रात को वर्षा हो सकती है। बारिश से कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनें, पेड़ों आदि को नुकसान हो सकता है। विभाग की ओर से लोगों के लिए जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि मेघगर्जन के समय समय सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। पेड़ों के नीचे शरण नहीं लें।

इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों के प्लग निकाल दें। जहां तक संभव हो सके बारिश में मोबाइल फोन के इस्तेमाल से बचें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। इससे पहले, पश्चिम राजस्थान में मेघगर्जन/वज्रपात के साथ अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। जबकि राज्य के पूर्वी इलाके में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई थी।

Story Loader