बंगाल की खाड़ी में बन रहा डीप डिप्रेशन एरिया, जयपुर समेत तीन संभाग में भारी बारिश का अलर्ट, बीसलपुर बांध का गेज आज होगा 314 आरएल मीटर पार
जयपुर। राजस्थान में बीते दो दिन से सुस्त मानसून आज से फिर सक्रिय हो रहा है। आज और कल जयपुर समेत तीन संभाग में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। दूसरी तरफ बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी रफ्तार से बनी हुई है और आज शाम तक बांध का गेज 314 आरएल मीटर के पार पहुंचने की उम्मीद है।
तीन संभाग में आज मूसलाधार बारिश संभव
मौसम केंद्र ने आज और कल जयपुर, कोटा और भरतपुर संभाग में एक दो स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। वहीं कई जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने पर गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। जयपुर में अलसुबह से बादलों की आवाजाही बनी रही और सूर्यदेव भी बादलों की ओट में छिपे रहे।
बीसलपुर आज होगा 314 के पार
जयपुर की लाइफ लाइन बीसलपुर बांध में पानी की आवक धीमी रफ्तार से जारी है। त्रिवेणी नदी में पानी का बहाव तीन मीटर पर है वहीं पिछले 24 घंटे में बांध का जलस्तर 3 सेमी बढ़कर 313.98 आरएल मीटर दर्ज किया गया है। भीलवाड़ा और चित्तौड़ जिले में थमे बारिश के दौर के कारण सहायक नदियों में पानी का बहाव भी कम हो रहा है। ऐसे में बीसलपुर बांध तक भी नदियों से पानी की आवक धीमी पड़ गई है। बांध की कुल जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है और अब भी बीसलपुर बांध छलकने से 1.52 मीटर दूर है। ऐसे में भीलवाड़ा और चित्तौड़ जिले में मूसलाधार बारिश का दौर चलने व बनास,खारी और डाई सहायक नदियों में पानी की आवक बढ़ने पर ही बीसलपुर बांध इस बार छलकने की उम्मीद है।