
Rajasthan weather: बारिश से बदला मौसम, सर्द हवा ने बढ़ाई सर्दी
जयपुर। उत्तरी राज्यों में सक्रिय चक्रवाती तंत्र के असर से बदले मौसम का असर राजस्थान में भी नजर आया। देर रात से लेकर अलसुबह तक प्रदेश के कई जिलों में मेघगर्जन के साथ गिरी बौछारों ने कार्तिक मास में सर्दी का अहसास करा दिया। मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश में आज भी कई जिलों में बादल छाए रहने और मेघगर्जन के साथ हल्की बौछारें गिरने की संभावना है। ऐसे में आगामी दिनों में सदी के तेवर तीखे होने के आसार हैं।
देर रात से अलसुबह तक बरसे मेघ
जयपुर समेत श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा जिले में देर रात से तेज हवा संग बौछारें गिरी। बारिश से पारे में गिरावट होने पर मौसम सर्द रहा। श्रीगंगानगर के लाधूवाला, हनुमानगढ़ के टिब्बी और दौसा जिले के सिकराय कस्बे में तेज बौछारें गिरी। हनुमानगढ़ में छाई धुंध बारिश से छंटने पर लोगों को दमघोंटू जहरीली हवा से राहत मिली। जयपुर में भी आज सुबह सर्दी के तेवर तीखे रहे।
बादल छाए, रात में उछला पारा
जयपुर समेत कई जिलों में बीती रात हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया लेकिन बादलों की रही आवाजाही के कारण रात के तापमान में भी दो तीन डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। राजधानी जयपुर में बीती रात पारा दो डिग्री बढ़कर 21.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड हुआ। शेखावाटी, हाड़ौती अंचल के जिलों में भी बीती रात पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
पहाड़ों की बर्फबारी बढ़ाएगी ठिठुरन
बीती रात से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। कूपवाड़ा में भी जबरदस्त बर्फबारी देखी गई। हिमाचल प्रदेश के कोकसार और लाहौल स्पीति में भी बर्फबारी से कड़ाके की सर्दी का दौर रहा। हिमालय क्षेत्र में शुरू हुई बर्फबारी के असर से प्रदेश में आगामी दिनों में विंड पैटर्न में संभावित बदलाव होने व सर्द हवाएं चलने पर कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है।
Published on:
10 Nov 2023 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
