13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Severe Winter in Rajasthan : मरूधरा में कड़ाके की सर्दी से धूजणी…

सीकर जिला सबसे सर्द, पारा माइनस 0.5 डिग्री, हाड़कंपाने वाली सर्दी का जोर कायम, जोबनेर में पारा जमा, न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री, जयपुर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द, पारा 5.2 डिग्री, पिंकसिटी में 5 साल बाद सबसे सर्द रात, कल से मौसम शुष्क रहने के आसार

2 min read
Google source verification
Weather Update सीवियर कोल्ड डे: चार दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, अलाव व हीटर सहारा

Weather Update सीवियर कोल्ड डे: चार दिन से सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए, अलाव व हीटर सहारा

जयपुर। मरूधरा कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। कई जिलों में कोहरा छंटने के बाद पारा जमाव बिंदू के नीचे तक जा चुका है और हाड़कंपाने वाली सर्दी से आमजन पस्त है। सीकर जिले में बीती रात पारा जमाव बिंदू से नीचे लुढ़क गया और पहली बार सीजन में पारा शून्य से कम रेकॉर्ड हुआ। पिंकसिटी में भी बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में प्रदेश में मौसम शुष्क रहने और गलनभरी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद है।

पहाड़ों की सर्द हवा ने छुड़ाई धूजणी

प्रदेश के मैदानी इलाकों में तेज गति से चल रही उत्तरी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। हाड़कंपाने वाली सर्दी से आमजन बेहाल है और कड़ाके की सर्दी के प्रकोप के चलते लोगों की दिनचर्या भी बदल गई है। बीते बुधवार को जयपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में घना कोहरा छाया तो बीती रात आसमान साफ होते ही पारे की उलटी चाल ने धूजणी छुड़ाई। सीकर जिले में सीजन में पहली बार पारा जमाव बिंदू से नीचे चला और पारा माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। चूरू में न्यूनतम तापमान 1.0, श्रीगंगानगर4.3, बीकानेर 5.8, जैसलमेर 7.0 और अजमेर 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पिंकसिटी में सीजन की सबसे सर्द रात

राजधानी में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा करीब दो डिग्री गिरकर 5.2 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। बीते 48 घंटे में पारे में करीब 5 डिग्री तक हुई गिरावट के चलते जिले में कड़ाके की सर्दी का जोर रहा। जिले के जोबनेर कस्बे में बीती रात पारा जमाव बिंदू पर जम गया और न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया। खेत खलिहानों में बर्फ की हल्की परत बिछी भी नजर आई। राजधानी में बीती रात बीते 5 साल में सबसे सर्द रात रही। वर्ष 2018 में शहर का न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया वहीं उसके बाद अब फिर से पारे में रेकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई है।


किस वर्ष में कितना रहा जयपुर का न्यूनतम तापमान

वर्ष न्यूनतम तापमान
2018 5.0
2017 8.0
2016 8.5
2015 4.2
2014 3.4
2013 4.5
2012 6.1
2011 5.6
2010 6.0
2009 7.8
2008 6.6

- न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में