19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News : जैसेलमेर बॉर्डर से उठा तूफान, धूल से सना रहा आसमान

Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीती रात पाकिस्तान के सिंध बॉर्डर से धूल भरा तूफान उठा जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ जैसलमेर पहुंचा। यह देर रात आंधी के रूप में जोधपुर पहुंचा। बरसात नहीं होने से मंगलवार सुबह पूरा आसमां धूल से सना हुआ था।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 17, 2023

photo_6278307937332082365_x.jpg

Weather forecast : पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीती रात पाकिस्तान के सिंध बॉर्डर से धूल भरा तूफान उठा जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ जैसलमेर पहुंचा। यह देर रात आंधी के रूप में जोधपुर पहुंचा। बरसात नहीं होने से मंगलवार सुबह पूरा आसमां धूल से सना हुआ था। 500 मीटर से आगे दिखाई देना बंद हो गया। वातावरण में धूल ही धूल होने से सांस रोगियों की सांसें उखड़ने लग गई। कइयों को दोपहर तक बंद इमारतों में ही रहना पड़ा। धूल कणों के कारण पूरे पश्चिमी हिस्से में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर रहा। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ का असर बुधवार को कम पड़ जाएगा लेकिन आंधी आने की संभावना रहेगी। गुरुवार से मौसम साफ होने के बाद तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।


सूर्यनगरी में धूल भरी सुबह
बीती रात आंधी आने के बाद हवा में धूल कण फैल गए और अचानक हवा बंद हो गई। इससे धूल कण जोधपुर शहर के आसमां में ही निलंबित हो गए। सुबह सोकर उठे लोगाें को चारों तरफ धूल का गुबार नजर आया। धूल में सांस लेना मुश्किल हो रहा था। सुबह नौ बजे के बाद धीरे-धीरे हवा बहनी शुरू हुई। दोपहर दो बजे तक जाकर नीला आसमां कुछ नजर आने लगा। इस दौरान अस्थमा, सीओपीडी रोगियाें को काफी परेशानी हुई। धूल कणों के कारण शहर में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 39.3 डिग्री रहा।

यह भी पढ़ें : ओएसडी करेंगे जिलों में बंटवारा, चुनाव से पहले जिला लेगा आकार


पाकिस्तान बॉर्डर से लगते शहरों की आबोहवा हुई खराब आंधी के कारण पाकिस्तानी बॉर्डर से लगते प्रदेश के श्रीगंगानगर से लेकर जैसलमेर तक की आबोहवा खराब हो गई। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब स्तर पर आ गया। जोधपुर में दोपहर बाद मौसम ठीक होने से औसत एक्यूआई दो सौ के ऊपर नहीं गया।


शहर------ एक्यूआई
हनुमानगढ़ ------- 303
श्रीगंगानगर ------- 271
जैसलमेर------- 232
जोधपुर ------- 166
बाड़मेर ------- 85

यह भी पढ़ें : शराबियों की ये है सैरगाह, यहां बिकती है सबसे सस्ती शराब


मारवाड़ में फलोदी सबसे गर्म
शहर ------- अधिकतम तापमान
जोधपुर ------- 39.3
जैसलमेर ------- 40.5
बाड़मेर ------- 40.6
फलोदी ------- 41.8