
Weather forecast : पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीती रात पाकिस्तान के सिंध बॉर्डर से धूल भरा तूफान उठा जो 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ जैसलमेर पहुंचा। यह देर रात आंधी के रूप में जोधपुर पहुंचा। बरसात नहीं होने से मंगलवार सुबह पूरा आसमां धूल से सना हुआ था। 500 मीटर से आगे दिखाई देना बंद हो गया। वातावरण में धूल ही धूल होने से सांस रोगियों की सांसें उखड़ने लग गई। कइयों को दोपहर तक बंद इमारतों में ही रहना पड़ा। धूल कणों के कारण पूरे पश्चिमी हिस्से में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब स्तर पर रहा। मौसम विभाग के अनुसार विक्षोभ का असर बुधवार को कम पड़ जाएगा लेकिन आंधी आने की संभावना रहेगी। गुरुवार से मौसम साफ होने के बाद तापमान में कुछ बढ़ोतरी हो सकती है।
सूर्यनगरी में धूल भरी सुबह
बीती रात आंधी आने के बाद हवा में धूल कण फैल गए और अचानक हवा बंद हो गई। इससे धूल कण जोधपुर शहर के आसमां में ही निलंबित हो गए। सुबह सोकर उठे लोगाें को चारों तरफ धूल का गुबार नजर आया। धूल में सांस लेना मुश्किल हो रहा था। सुबह नौ बजे के बाद धीरे-धीरे हवा बहनी शुरू हुई। दोपहर दो बजे तक जाकर नीला आसमां कुछ नजर आने लगा। इस दौरान अस्थमा, सीओपीडी रोगियाें को काफी परेशानी हुई। धूल कणों के कारण शहर में न्यूनतम तापमान 27 और अधिकतम 39.3 डिग्री रहा।
पाकिस्तान बॉर्डर से लगते शहरों की आबोहवा हुई खराब आंधी के कारण पाकिस्तानी बॉर्डर से लगते प्रदेश के श्रीगंगानगर से लेकर जैसलमेर तक की आबोहवा खराब हो गई। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) खराब स्तर पर आ गया। जोधपुर में दोपहर बाद मौसम ठीक होने से औसत एक्यूआई दो सौ के ऊपर नहीं गया।
शहर------ एक्यूआई
हनुमानगढ़ ------- 303
श्रीगंगानगर ------- 271
जैसलमेर------- 232
जोधपुर ------- 166
बाड़मेर ------- 85
यह भी पढ़ें : शराबियों की ये है सैरगाह, यहां बिकती है सबसे सस्ती शराब
मारवाड़ में फलोदी सबसे गर्म
शहर ------- अधिकतम तापमान
जोधपुर ------- 39.3
जैसलमेर ------- 40.5
बाड़मेर ------- 40.6
फलोदी ------- 41.8
Updated on:
17 May 2023 03:48 pm
Published on:
17 May 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
