26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather forecast : मकर संक्रान्ति पर IMD की लेटेस्ट भविष्यवाणी, जानें कितनी रहेगी हवा की रफ्तार

Weather forecast : प्रदेश में सर्दी का असर कम हो गया है। सुबह और शाम सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही है। दोपहर को धूप निकलने राहत मिल रही है। प्रदेश में तीन शहरोें को छोड़कर मकर संक्रान्ति पर मौसम साफ रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Jan 14, 2024

photo_6131681434633616756_y.jpg

Weather forecast : प्रदेश में सर्दी का असर कम हो गया है। सुबह और शाम सर्द हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही है। दोपहर को धूप निकलने राहत मिल रही है। प्रदेश में तीन शहरोें को छोड़कर मकर संक्रान्ति पर मौसम साफ रहेगा। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार झुंझुनूं, सीकर, चूरू में शीतलहर का असर देखने को मिलेगा। बाकी जगह मौसम शुष्क रहेगा। जयपुर में हवा साथ नहीं देगी। मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार जयपुर में रविवार को हवा दक्षिण-पूर्वी की ओर चलेगी। हवा की गति दो से चार किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। हवा की रफ्तार औसत से कम रहेगी।

यह भी पढ़ें : Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, 2-3 दिन इन 6 जिलों में पड़ेगी अति शीत लहर

मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को अलवर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में शीतलहर का असर देखने को मिला। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में दो डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा अलवर और करौली में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : जनवरी में इस दिन से मिलेगी कड़ाके की ठंड से राहत, IMD का बड़ा अलर्ट

जगह : न्यूनतम तापमान डिग्री सेल्सियस में

माउंट आबू : 2 डिग्री
अलवर : 3.9
पिलानी :6.4
गंगानगर : 6.2
धौलपुर : 4.5
संगरिया : 6.4
जालोर : 5.6
सिरोही : 6.3
फतेहपुर : 5.5
करौली : 3.9