Weather Update मौसम विभाग IMD ने राजस्थान rajasthan की राजधानी जयपुर सहित कुछ अन्य जिलों के लिए भारी और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर, कोटा, भरतपुर और उदयपुर में 2 से 6 जुलाई के बीच कहीं कहीं भारी और कहीं कहीं अति भारी वर्षा Rainfall होने की प्रवल संभावना है। आईएमडी के अनुसार 2 जुलाई से मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। इसके प्रभाव से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने की संभावना बनी हुई है। बीते 24 घंटों में राजस्थान में सबसे अधिक वर्षा जैसलमेर में रिकॉर्ड की गई। यहां 68.8 एमएम बारिश हुई है। इसके अलावा जोधपुर सहित कुछ अन्य जिलों में भी मेघ जमकर बरसे। लेकिन राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में मानसून की सक्रियता में कुछ कमी महसूस की गई। अब इसमें 2 से 6 जुलाई के बीच फिर से अच्छी प्रोग्रेस के आसार हैं। अब मौसम विभाग ने जोधपुर और बीकानेर में आगामी 3-4 दिन कुछ स्थानों पर हल्की से मध्य बारिश की संभावना जताई है। वहीं पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 2-3 दिन हल्की से मध्यम बारिश होगी। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के फोरकास्ट के अनुसार 2 से 5 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढोत्तरी देखी जाएगी।
Weather Update