
Weather Update- कल सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, कई जिलों में बरसात संभव
Weather forecast : भारत में मौसम ने इस बार ऐसी करवट ली है कश्मीर से लेकर सिक्किम तक हाहाकार मचा हुआ है। राजस्थान में तो बारिश, ओले और तूफान का क्रम ही नहीं टूट रहा है। दो दिन के अंतर के बाद तीसरे दिन फिर से बारिश हो रही है। इसके कारण दिन के तापमान में नरमी बरकरार है। इसका असर सीधे किसानों पर पड़ रहा है वह खेतों में खड़ी फसल भी घर नहीं लेकर नहीं आ पा रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के मौसम का हाल जारी किया है।
यह भी पढ़ें : अगले 24 घंटे में होगी बारिश, पड़ेगे ओले और आएगा तूफान
विभाग से जारी अलर्ट के मुताबिक प्रदेश में फिर से 8 अप्रैल से बारिश और आंधी आने की पूरी संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि पश्चिमी राजस्थान के अंतर्गत आने वाले जिले बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरु, नागौर और जैसलमेर में दोपहर के बाद 5 अप्रैल को मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। यहां 40 से 50 किलोमीटर की गति से अचानक तेज हवाएं भी चलेंगी।
6 से 8 अप्रैल तक मौसम शुष्क
राजस्थान में 6 से 8 अप्रैल के दौरान बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी उछाल देखने को मिलेगा। इस दौरान किसान भी अपनी फसल को सरंक्षित करने का कार्य कर सकते हैं। राजधानी जयपुर में बुधवार को मौसम साफ रहा और धूप तेज रही।
8 अप्रैल से फिर शुरू होगा बारिश का दौर
पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में आगामी दो-तीन दिन मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। इसके बाद 8 और 9 अप्रैल को कोटा, उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान भी हवाओं का रूख तेज हो सकता है।
Published on:
05 Apr 2023 04:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
