
Weather Forecast
Weather forecast : जयपुर। राजस्थान में गर्मी का प्रचंड रूप नजर आने लगा है। पिछले दो-तीन दिन से प्रदेश हीटवेव की चपेट में है। शनिवार को 10 स्थान पर तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। जैसलमेर और बांसवाड़ा में तो पारा 46 डिग्री तक पहुंच गया। ज्यादातर स्थानों पर तापमान में एक से डेढ डिग्री की बढ़ोतरी हुई। हालांकि, दोपहर बाद सीकर, जयपुर सहित कुछ जिलों में शाम के समय मौसम पलटा। बादल छाए और अधंड चला, जिसके कारण गर्मी से कुछ निजात मिली।
गर्मी ने सुबह सूरज निकलते ही असर दिखाना शुरू कर दिया। तीखी धूप ने लोगों को चैन नहीं लेने दिया। आसमान से जमकर आग बरसी। लू के थपेड़ों और गर्मी से बचने के लिए लोगों को छायादार स्थानों का सहारा लेना पड़ा। सड़कों पर भी ज्यादा रौनक नहीं दिखाई दी। घरों से बाहर निकले लोगों ने सूरज की तपिश से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थों से लेकर छांव का सहारा लिया। शाम पांच बजे तक भी चिलचिलाती धूप की चुभन व लू के थपेड़े महसूस किए।
बदलेगा मौसम, आंधी-बारिश का अलर्ट
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले तीन-चार दिन प्रदेश के कई जिलों में दोपहर बाद मौसम बदलेगा। 40-50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। साथ ही अगले 48 घंटे में तापमान में हल्की गिरावट होने की संभावना है। मौसम केंद्र ने अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में तेज रफ्तार आंधी की चेतावनी जारी की है।
इन स्थानों पर तापमान रहा 45 डिग्री से अधिक
कोटा -- 45.4
बाड़मेर -- 45.7
जैसलमेर -- 46
फलौदी -- 45.2
बीकानेर -- 45
चूरू -- 45.6
टोंक -- 45.8
सवाई माधोपुर -- 45
नागौर -- 45
बांसवाड़ा -- 46
Published on:
13 May 2023 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
