
सर्दी के लिए करना होगा इंतजार
जयपुर।
प्रदेश में सर्दी के लिए आमजन को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक प्रदेश का मौसम साफ रहेगा और तापमान में कोई खास उतार चढ़ाव नहीं होगा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत से ठंडी हवाएं अभी मध्य भारत की ओर नहीं आ रही है जिसके कारण सर्दी का असर अभी अधिक महसूस नहीं हो रहा है। हालांकि प्रदेश के तकरीबन 17 जिलों का न्यूनतम तापमान 15.0 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में सबसे कम तापमान सीकर का 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं प्रदेश के तकरीबन सभी जिलों का अधिकतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड हुआ। सबसे अधिक तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर का रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 31.7.............. 14.8
जयपुर 30.8................ 15.2
कोटा 31.1..................... 13.9
डबोक 30.5..................... 11.9
बाड़मेर 35.1................... 18.5
जैसलमेर 34.0...................... 19.1
जोधपुर 33.8..................... 15.6
बीकानेर 33.0.................... 16.6
चूरू 32.9....................... 10.6
श्रीगंगानगर 32.1..................... 14.1
भीलवाड़ा 31.2.................. 10.2
वनस्थली 33.2
अलवर 29.6......................... 14.8
पिलानी 32.6.................. 12.0
सीकर 30.8.................. 10.0
चित्तौडगढ़़ 31.7.................. 10.6
फलौदी 33.0........................ 18.4
सवाई माधोपुर 32.7.................. 15.7
करौली....................................... 14.8
नागौर 32.5......................... 12.6
टोंक 34.2........................ 16.0
बूंदी 31.5......................... 15.4
अंता बारां 32.7...................... 12.8
जालौर 35.0.................... 13.4
सिरोही 33.0...................... 15.3
Published on:
10 Nov 2021 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
