Weather Forecast In Rajasthan : राजस्थान में जम्मू-कश्मीर से मौसम की लाइन ऐसी खिसकी है कि प्रदेश में बारिश और ओलों की आफत ही आ गई है। एक पश्चिमी विक्षोभ खत्म होता है तो दूसरा तैयार रहता है।
Weather forecast In Rajasthan : राजस्थान में जम्मू-कश्मीर से मौसम की लाइन ऐसी खिसकी है कि प्रदेश में बारिश और ओलों की आफत ही आ गई है। एक पश्चिमी विक्षोभ खत्म होता है तो दूसरा तैयार रहता है। मौसम का ऐसा बैकअप प्लान पहली बार देखने को मिल रहा है। इसका असर यह है खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है। मार्च में इस तरह की बारिश जम्मू-कश्मीर में ही होती है।
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र ने बताया है कि प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके कारण पूरे प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर अगले तीन दिनों तक चलेगा। पश्चिमी विक्षोभ का सर्वाधिक असर सोमवार को रहेगा।
विक्षोभ के असर से अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर में मेघगर्जन होगा। इसके साथ ही 30-40 किमी प्रतिघंटे की गति से अचानक तेज हवा चल सकती है।
इसके साथ ही बरसात होने के भी आसार हैं। वहीं, 4 अप्रेल को विक्षोभ का प्रभाव पूर्वी राजस्थान के कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में जारी रहेगा। 5 और 6 अप्रेल को आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है।