27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather : पश्चिम राजस्थान में लू, पूर्वी जिलों में मेघगर्जन की संभावना

प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही मौसम में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है। इसका मुख्य कारण उत्तर-दक्षिण साइक्लोनिक इफेक्ट माना जा रहा है। इसके चलते प्रदेश में पश्चिमी जिलों में हीटवेव का असर तो पूर्वी जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Murari

May 01, 2025

- अधिकांश जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंचा

- आगामी दिनों में हल्की बारिश की संभावना

जयपुर। प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही मौसम में भी उतार-चढ़ाव की स्थिति बन रही है। इसका मुख्य कारण उत्तर-दक्षिण साइक्लोनिक इफेक्ट माना जा रहा है। इसके चलते प्रदेश में पश्चिमी जिलों में हीटवेव का असर तो पूर्वी जिलों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार, आगामी 48 घंटों में मौसम में कोई खास परिवर्तन नहीं होने वाला है। इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। आज पश्चिमी राजस्थान में बाड़मेर, जैसलमेर और जोधपुर सहित अन्य जिलों में उष्ण लहर चलने की संभावना है। वहीं प्रदेश में अन्य जिलों में मेघगर्जन के साथ धूलभरी आंधी चलने और कहीं-कहीं पर बूंदाबांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।

यहां चलेगी तेज हवाएं

मौसम विभाग ने सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, श्रीगंगानगर सहित आस-पास के इलाकों में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं टोंक, सवाईमाधोपुर, कोटा, करौली, झालवाड़, जयपुर, धौलपुर, दौसा, बूंदी, भरतपुर, बारां, अलवर और अजमेर में मेघगर्जन के साथ तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। शेष इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं जैसलमेर व बाड़मेर में हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बाड़मेर में सर्वाधिक, माउंट आबू सबसे कम

प्रदेश में बाड़मेर में सर्वाधिक 46.8 डिग्री तापमान और माउंट आबू में सबसे कम 32.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। वहीं जैसलमेर में 46.4 डिग्री तापमान चल रहा है। इसके अलावा बीकानेर, चित्तौड़गढ़ और फलौदी में पारा 45 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं जयपुर, उदयपुर, पिलानी, सीकर, चूरू, जोधपुर व कोटा सहित विभिन्न शहरों में तापमान 40 डिग्री से अधिक चल रहा है। वहीं अलवर, धौलपुर, करौली, प्रतापगढ़ में पारा 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है।