
Weather Change: बूंदाबांदी से मौसम में फिर घुली ठंडक, तपन से राहत
weather update : मार्च के बाद अप्रैल में भी मौसम सुहाना बना हुआ है। चार पश्चिमी विक्षोभ के कारण गर्मी बढ़ने से पहले ही समाप्त हो गई। अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जहां बारिश होने जा रही है वहीं मई के महीने में मौसम सुहाना रहने की पूरी संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि मई के पहले सप्ताह में मेघगर्जन,तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियों में ओर बढ़ोतरी होगी। तापमान में दो से 5 डिग्री सेल्सियस की बड़ी गिरावट आएगी।
यह भी पढ़ें : बदला मौसम आज यहां होगी बारिश आएगी आंधी
26 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ होगी बारिश
भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि अप्रैल अंत में बन रहे तंत्र के कारण 26, 27 और 28 को कई जगहों पर आंधी और बरसात की संभावना है। प्रदेश में एक नया तंत्र बन रहा है। इसके कारण इन तरीखों के आगे पीछे भी इसका प्रभाव देख सकते हैं। 26 अप्रैल को प्रदेश के दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व हल्की बारिश बूंदाबांदी होगी। इसके साथ ही 27 अप्रैल से प्रदेश में नए तंत्र के कारण आंधी और बारिश होगी।
बारिश ने गिराया तापमान
मौसम विभाग ने बताया है कि प्रदेश में रविवार को झुंझुनूं के पिलानी में 8.6 मिलीमीटर, जयपुर में 2 मिलीमीटर बारिश हुई। जयपुर, अलवर, दौसा, सीकर, चूरू, झुंझुनूं सहित कई अन्य जिलों में आंधी आई। इसके बाद हुई बारिश ने अधिकतम तापमान को पांच डिग्री तक गिरा दिया।
Published on:
24 Apr 2023 07:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
