
Weather Report : दिन भर उमस भरी गर्मी के बाद रात को आंधी के साथ बारिश
जयपुर
Weather Latest Update एक दिन के मामूली गैप के बाद नौतपा में फिर से भारी बारिश और अंधड़ की शुरुआत हो गई है। आज सवेरे की शुरुआत ही शाम से हुई है। आधे से ज्यादा राजस्थान में सुबह का सूरज नहीं निकला है और सीधे ही शाम के जैसे हालात हो गए हैं। जयपुर, दौसा, चूरू, सीकर समेत कई जिलों में तड़के से ही बारिश का दौर शुरु हो गया है। इन जिलों के अलावा प्रदेश के पंद्रह जिलों में आज भारी बारिश और अंधड़ के साथ ही ओले गिरने का Weather forecast अलर्ट है। मौसम विभाग ने सावधानी बरतने और जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलने के लिए सूचनाएं जारी की है। इस तरह का मौसम तीस मई तक रहने का अनुमान है।
अगले दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, इन जिलों में हो सकती है मौसम के कारण भारी परेशानी
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक के लिए ऑरेंज अलर्टजारी किया है। आईएमडी के अनुसार बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा में शनिवार को 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा कुछ जिलों में ओले भी गिर सकते हैंण् पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण रविवार को भी आंधी और बारिश के आसार हैं। इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। बारिश के काऱण राजस्थान के अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 40 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। आईएमडी के अनुसार बारिश की वजह से दिन के तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। इसलिए शनिवार को भी अधिकतम तापमान 40 डिग्री के नीचे रहेगा।
इन जिलों में मूसलाधार बारिश और ओले गिरने केा अलर्ट
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक जयपुर में दिन का तापमान 24 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और राजधानी में गरज के साथ बारिश होगी। मौसम की यह स्थिति जोधपुर में भी देखने को मिलेगी। इसके अलावा जयपुर, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर, चूरू, सीकर, झुंझुनू, अलवर, भरतपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं.कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, आकाशीय बिजली , तेज हवाएँ आने की संभावना है। मौसम विभाग की सलाह है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें। पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें ।
तापमान में भारी गिरावट होगी आज
प्रदेश के लगभग सभी शहरों में आज Meteorological Department report तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है। चुरु में भी दिन के तापमान में गिरावट के आसार हैं। अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहेगा। जबकि यहां गरज के साथ बारिश होगी। बीकानेर में दिन का तापमान 26 से 35 डिग्री, उदयपुर में 25 से 36 डिग्री, कोटा में 26 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं, जैसलमेर में दिन का तापमान 30 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। यहां हल्के बादल घिरे रहेंगे।
Published on:
27 May 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
