scriptWeather Latest Update From Meteorological Department In 15 cities | कुछ घंटों में ही Rajasthan के इन शहरों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, मौसम विभाग का कहना जरूरत हो तो ही घर से निकलें | Patrika News

कुछ घंटों में ही Rajasthan के इन शहरों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट, मौसम विभाग का कहना जरूरत हो तो ही घर से निकलें

locationजयपुरPublished: May 27, 2023 11:43:07 am

Submitted by:

JAYANT SHARMA

मौसम विभाग की सलाह है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें। पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें ।

Weather Report
Weather Report
जयपुर
Weather Latest Update एक दिन के मामूली गैप के बाद नौतपा में फिर से भारी बारिश और अंधड़ की शुरुआत हो गई है। आज सवेरे की शुरुआत ही शाम से हुई है। आधे से ज्यादा राजस्थान में सुबह का सूरज नहीं निकला है और सीधे ही शाम के जैसे हालात हो गए हैं। जयपुर, दौसा, चूरू, सीकर समेत कई जिलों में तड़के से ही बारिश का दौर शुरु हो गया है। इन जिलों के अलावा प्रदेश के पंद्रह जिलों में आज भारी बारिश और अंधड़ के साथ ही ओले गिरने का Weather forecast अलर्ट है। मौसम विभाग ने सावधानी बरतने और जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलने के लिए सूचनाएं जारी की है। इस तरह का मौसम तीस मई तक रहने का अनुमान है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.