मौसम विभाग की सलाह है कि मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवें। पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें ।
जयपुर
Weather Latest Update एक दिन के मामूली गैप के बाद नौतपा में फिर से भारी बारिश और अंधड़ की शुरुआत हो गई है। आज सवेरे की शुरुआत ही शाम से हुई है। आधे से ज्यादा राजस्थान में सुबह का सूरज नहीं निकला है और सीधे ही शाम के जैसे हालात हो गए हैं। जयपुर, दौसा, चूरू, सीकर समेत कई जिलों में तड़के से ही बारिश का दौर शुरु हो गया है। इन जिलों के अलावा प्रदेश के पंद्रह जिलों में आज भारी बारिश और अंधड़ के साथ ही ओले गिरने का
Weather forecast अलर्ट है। मौसम विभाग ने सावधानी बरतने और जरूरत होने पर ही घरों से बाहर निकलने के लिए सूचनाएं जारी की है। इस तरह का मौसम तीस मई तक रहने का अनुमान है।