Weather Latest Update Today : राजस्थान का मौसम आज सात अगस्त को कैसा रहेगा। राजस्थान किन जिलों बारिश होगी। मौसम अपडेट जानें।
weather update Today : राजस्थान में अगस्त माह में मानसून कुछ हल्का पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में ब्रेक मानसून रहने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में मौसम (Rajasthan Weather ) शुष्क रहेगा तो पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में बारिश जारी रहेगी। पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। जबकि कुछ जिलों में तेज बारिश की संभावना है। वैसे तो राजस्थान के अधिकतर हिस्से में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग अलर्ट के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में आगामी तीन चार दिन अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह के दौरान मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा अपेक्षाकृत तेज सतही हवाएं 25 से 30 किमी प्रति घंटे चलने की प्रबल संभावना है।