
Rajasthan Weather Alert
Rajasthan Update weather news : राजस्थान में मौसम ने करवट ले ली है। मानूसन एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। बस 24 घंटे का इंतजार है। मौसम विभाग का अलर्ट है मानसून के सक्रिय होने के बाद तो राजस्थान के कई जिले बारिश से सराबोर हो जाएंगे। मौसम विभाग केंद्र जयपुर की Prediction है कि उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। अब पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून के सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। तो पश्चिमी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। राजस्थान में आज कहां होगी बारिश? तो मौसम विभाग का अलर्ट है कि आज 18 अगस्त को कोटा, भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ में जबरदस्त मेघ गरजेंगे। जयपुर में भी आज देर रात तक बारिश होगी। बस 12 घंटे का इंतजार करें राजस्थान के कई जिलों में झमाझम बारिश होगी।
मानसून के सक्रिय और जबरदस्त बारिश होने की प्रबल Prediction
आज कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी व पश्चिमी बंगाल, उड़ीसा तट के ऊपर बना हुआ है। इसके आगामी दो-तीन दिनों में उत्तरी उड़ीसा छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ने की संभावना है। उपरोक्त तंत्र के असर से आगामी तीन-चार दिन पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में मानसून सक्रिय होने तथा बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
यह भी पढ़ें - Weather Update : राजस्थान के इन छह जिलों में 3 घंटे में बारिश का मौसम अलर्ट, बीकानेर-जोधपुर में कब होगी बारिश जानें
जयपुर संभाग में 21 अगस्त को बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र जयपुर की Prediction के अनुसार 19-20 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। बारिश की गतिविधियां 21 अगस्त को धौलपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।
जोधपुर, बीकानेर संभाग में तीन बारिश का अलर्ट
पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्र को छोड़कर जोधपुर, बीकानेर संभाग में 19-20-21 अगस्त को छुटपुट स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्य बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें - weather update : मौसम विभाग का अलर्ट, 19-22 अगस्त के बीच इन शहरों में होगी झमाझम बारिश
Updated on:
18 Aug 2023 04:56 pm
Published on:
18 Aug 2023 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
