
weather news : जयपुर मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आंध्रप्रदेश-उड़ीसा तट पर बंगाल की खाड़ी में एक वेलमार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है। वहीं मानसून ट्रफ लाईन आज जैसलमेर, कोटा से होकर गुजर रही है। जिसके असर से आगामी दो दिन बरसात का दौर जारी रहेगा। दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान को छोड़कर अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने से हल्की-मध्यम बारिश होगी। कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। वहीं 28 जुलाई को भी बारिश की गतिविधियां भरतपुर, जयपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। 29 जुलाई से राज्य में बारिश की में कमी होने के आसार हैं।
श्रीगंगानगर में 64 व माउंट आबू में 43 मिमी बरसात
प्रदेश में बुधवार को ज्यादातर जिलों में बरसात हुई, कहीं कम तो कहीं ज्यादा। श्रीगंगानगर में 64.6 मिमी बारिश दर्ज की। शहर के मुख्य मार्गों पर बारिश का पानी जमा होने से बहुत से वाहन बंद हो गए। इससे जाम लग गया। माउंट आबू में पिछले 24 घंटे में 50 एमएम बरसात दर्ज की गई।
जयपुर में 47 मिमी बरसात
माउंट आबू में अब तक 1665 एमएम बारिश हुई है। वहां पिछले दो दिन से चल रहे बरसात के दौर के कारण झरने बह रहे है। नक्की झील तीन सप्ताह से ओवरफ्लो है। वहीं जयपुर में आधे शहर में 47 मिमी बरसात हुई। इसी प्रकार पिलानी में 41.6 मिमी बरसात दर्ज की गई। बरसात के लोगों को उमस से राहत मिली।
Published on:
27 Jul 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
