
Rajasthan weather : 11 जिलों में बीती रात पारा 20 डिग्री से कम
जयपुर। मानसून विदाई के बाद अब रात के तापमान में हो रही गिरावट से सर्दी की दस्तक शुरू हो गई है। राजस्थान के 11 जिलों में बीती रात पारा 20 डिग्री से कम रेकॉर्ड हुआ वहीं सुबह और शाम में गुलाबी सर्दी का अहसास अब लोगों को होने लगा है। आगामी दिनों में रात के तापमान में और गिरावट होने के संकेत मौसम केंद्र ने दिए हैं। हालांकि अब भी दिन में गर्मी के तेवर तीखे बने हुए हैं।
सीकर में लगातार दूसरी सर्द रात
बीती रात सीकर में लगातार दूसरे दिन न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सिरोही 15.5, हनुमानगढ़ में संगरिया 17.7, सीकर के फतेहपुर में 16.6, करौली 17.1, भीलवाड़ा 18, अलवर 18.4, डबोक 178.8 और चूरू में रात का तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जयपुर में बीती रात पारा 22.3 डिग्री सेल्सियस रहा। पिछले 24 घंटे में जैसलमेर में सर्वाधिक 40.4 डिग्री अधिकतम तापमान रेकॉर्ड हुआ। बीकानेर 39.6, फलोदी 38.6, चूरू 38.4, जोधपुर 37.3 सवाई माधोपुर 37.8, सीकर और कोटा में दिन का तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मैदानी इलाकों में अब भी दिन में पारा औसत से ज्यादा रेकॉर्ड होने पर गर्मी के तेवर तीखे बने रहे हैं।
सुबह शाम में गुलाबी सर्दी, दिन गर्म
बीती रात प्रदेश के 11 से ज्यादा जिलों में रात का तापमान औसत से कम रहा लेकिन अब भी रात में पारे में गिरावट के बावजूद दिन का तापमान उपरोक्त जिलों में औसत से ज्यादा रेकॉर्ड हो रहा है।हालांकि अब दिन छोटे होने और रातें बढ़ी होने लगी है और माना जा रहा है कि सप्ताहभर बाद प्रदेशभर में दिन में भी तापमान सामान्य के आस पास रहने पर दिन में भी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
Published on:
05 Oct 2023 10:14 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
