
Weather News Rajasthan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में इस बार सर्दी के साथ घना कोहरा भी आमजन की दिनचर्या को प्रभावित कर रहा है। राजधानी में इस बार कोहरा भी रेकॉर्ड तोड़ रहा है। इस बार एक जनवरी से लगातार घना कोहरा छाया रहा। दृश्यता भी महज 50 से 100 मीटर दर्ज की जा रही है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार लंबे समय से बाद जयपुर में नौ दिन तक कोहरा छाया रहा है।
विशेषज्ञों की मानें तो इस बार पश्चिमी विक्षोभ लगातार नहीं आ रहे, इससे विंड पैटर्न में बदलाव नहीं हो रहा है। यही कारण है कि कोहरे का असर लगातार देखने को मिल रहा है। इधर, आने वाले दो दिन और कोहरे का असर रहेगा। आज और मंगलवार को भी ( Weather Update Today ) शहर में घना कोहरा छाया रहा। दोपहर 12 बजे तक धूप नहीं निकली। मंगलवार को शहर का न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
क्या होता है कोहरा: What is Fog
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि कोहरा एक प्रकार से निचले स्तर के बादल हैं। कभी-कभी अनुकूल परिस्थितियों में जब आद्र्र हवा पृथ्वी की सतह के संपर्क में आकर ठंडी होती है तब जलवाष्प संघनित होकर जल की सूक्ष्म बूंदें बनाती है तब हम इसे कोहरा कहते हैं। सापेक्षिक आद्र्रता शत-प्रतिशत होने पर हवा में जलवाष्प की मात्रा स्थिर हो जाती है। इससे अतिरिक्त जलवाष्प के शामिल होने से या तापमान के कम होने से संघनन शुरू हो जाता है। जलवाष्प से संघनित पानी की छोटी बूंदें वायुमंडल में कोहरे के रूप में फैल जाती हैं।
दिल और श्वास के रोगी बढ़े
तेज सर्दी के साथ ही इन दिनों अस्पताल में दिल और श्वास के रोगी बढ़ गए हैं। वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ डॉ.वीरेंद्र सिंह के मुताबिक इस मौसम में शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढऩे की आशंका रहती है। इससे हृदयघात होने का खतरा रहता है। इसलिए ठंड के मौसम में बुजुर्गों के साथ ही दिल और श्वास के रोगियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे मरीजों को सुबह-शाम ठंड में बाहर नहीं निकलना चाहिए। श्वास के मरीज, जो दवा पहले से चल रही है, उसे नियमित रूप से लेते रहे। सूर्योदय होने के बाद ही टहलने जाएं और गर्म चीजों का खाने में ज्यादा सेवन करें।
बुजुर्ग बोले... इस बार पहले से ज्यादा कोहरा
हमने कभी इतना कोहरा नहीं देखा। पहले रात को कोहरा नहीं होता था, लेकिन अब शाम छह बजते ही कोहरा छाने लगता है। आज प्रदूषण बढ़ गया है। कोहरे के साथ प्रदूषण भी देखने को मिलता है।
- कमला देवी, 75 वर्षीय
Updated on:
10 Jan 2024 11:49 am
Published on:
10 Jan 2024 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
