28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे, अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम

Weather News: राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। बुधवार को राज्य में तीन स्थानों पर पारा 2 डिग्री पर लुढ़क गया।

2 min read
Google source verification
weather_news.jpg

MP Cold Wave Alert

Weather News: जयपुर। राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे हो रहे हैं। बुधवार को राज्य में तीन स्थानों पर पारा 2 डिग्री पर लुढ़क गया। सुबह के समय शीतलहर चलने से सर्दी के तेवर तीखे रहे और देर तक कोहरा छाया रहने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। माउंट आबू, फतेहपुर व जोबनेर में न्यूनतम तापमान 2 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं चुरू में 3.5 व करौली में 4 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में न्यूनतम पारा पिछले कई दिन से 10-11 डिग्री के बीच बना हुआ है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान मौसमः दस दिनों से जम रही है बर्फ, माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी

प्रदेश में शुष्क रहेगा मौसम
प्रदेश में अगले पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। 11 से 13 तक दक्षिण राजस्थान में बादल छाए रहेंगे। फिलहाल बंगाल की खाड़ी में एक गहरा कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। जो चक्रवाती तूफान में बदल रहा है। इसके बाद तूफान धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा तमिलनाडु-पुदुचेरी तट व आसपास के दक्षिणी आंध्र प्रदेश तट की ओर आगे पहुंचने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार नए सिस्टम के असर तापमान में मामूली बदलाव आएगा। विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद सर्दी बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें : गड़ा धन निकालने पहुंची पुलिस, खुदाई में निकली तांबे की चरी, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

कोहरे में लिपटी रही आबू की वादियां
माउंट आबू. हिल स्टेशन माउंट आबू में बुधवार को दूसरे दिन भी न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा। जबकि अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस का उछाल आने से तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सवेरे शीतलहर चलने से सर्दी के तेवर तीखे रहे और देर तक कोहरा छाया रहने से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित रही। इधर, अर्बुदांचल की वादियों में दर्शनीय स्थलों का दीदार करने आए देशी-विदेशी पर्यटकों ने सर्द मौसम के बीच पर्यटन स्थल माउंट आबू के भ्रमण का लुत्फ उठाया।